Homeबिज़नेसPM Kisan : किसानों को नहीं मिलेंगे 14वीं किस्त के पैसे, सरकार...

PM Kisan : किसानों को नहीं मिलेंगे 14वीं किस्त के पैसे, सरकार ने खुद ट्वीट कर के बताई वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan yojana 14th installment Update : मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के अंतर्गत देश के किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता दी जाती है, जो की 2000 रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है।

अब तक लाभार्थी किसानों को बैंक अकाउंट में 13 किस्तें मिल चुकी है और 14 वीं 2000 रुपए की किस्त बाकी है। बता दें कि इस सम्बंध में सरकार ने ऑफिशियल ट्वीट करके एक बड़ी जानकारी दी है।

14वीं किस्त के लिए e-KYC आवश्यक

जिसके मुताबिक 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थी किसानों को अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा तथा PM Kisaan की official website http://pmkisan.gov.in पर जाकर e-KYC करनी होगी। तभी उन्हें 14वीं किस्त का लाभ मिलेगा। जिसके लिए–

  • अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कीजिए.
  • बैंक अकाउंट की स्थिति के साथ अपना आधार सीडिंग की जांच कीजिए.
  • आधार सीडेड बैंक अकाउंट में अपना डीबीटी ऑप्शन एक्टिव कीजिए.

Read Also: नितिन गडकरी का बड़ा बयान: जल्द हीं पेट्रोल की कीमत 15 रूपए प्रति लीटर होने की उम्मीद, जाने कैसे

e-KYC पूरी कीजिए

PM Kisaan पोर्टल में know your status विकल्प के अंतर्गत अपनी आधार सीडिंग स्थिति जांचिए.

Online कर सकते हैं e-KYC

यदि आप ऑनलाइन KYC कराना चाहते हैं तो पीएम किसान वेबसाइट पर OTP द्वारा ईकेवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा किसान बायोमेट्रिक KYC भी करा सकते हैं। बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी कराने के लिए CSC केंद्र पर जाना होगा। अतः पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए शीघ्र ही KYC करा लीजिए.

इस प्रक्रिया से पता कर पाएंगे अपनी किस्त का स्टेटस-

अपनी किस्त का स्टेटस पता करने के लिए पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाइए.

  • फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक कीजिए.
  • बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) विकल्प को चुनिए.
  • अब नया पेज ओपन होगा।
  • इसमें अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आपको अपने स्‍टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Read Also: Old Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों ने की ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग, कहा NPS से नहीं होगा किसी का हित

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular