Homeटेक & ऑटोये गलतियाँ उड़ा देंगी फ्रिज के परखच्चे! कहीं आप भी तो आनजाने...

ये गलतियाँ उड़ा देंगी फ्रिज के परखच्चे! कहीं आप भी तो आनजाने में नहीं कर रहे है ये भारी मिस्टेक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fridge Blast: गर्मियों के सीजन में फ्रिज का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है। फ्रिज ही होता है जिसके सहारे किसी भी खाने–पीने की चीज को लंबे समय तक फ्रेश और तरोताजा रखा जा सकता है। हालांकि कुछ ऐसे भी घर होते हैं जहाँ फ्रिज का इस्तेमाल सातों दिन 24 घंटे तक किया जाता है लेकिन असल में यह सही तरीका नहीं होता है। लंबे समय तक फ्रिज का इस्तेमाल करने से हमें कई तरह के खामियाजे भुगतने पड़ सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आपको क्या गलतियाँ फ्रिज को इस्तेमाल करते वक्त किसी भी कीमत पर नहीं करनी है तो चलिए फिर जान लेते हैं इन कॉमन मिस्टेक्स के बारे में जिन्हें हर कोई जाने अनजाने में कर ही देता है।

इन टिप्स की बदौलत फ्रिज को रखें सुरक्षित

1- कई बार हम क्या कर देते हैं फ्रिज को किसी ऐसी जगह फिट कर देते हैं जहाँ बिजली लगातार फ्लकचुएट होती रहती है। ऐसा करना लॉन्ग टर्म में खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल ऐसा करने से फ्रिज के कंप्रेसर पर काफी दवाब पड़ता है और विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है।

2- अक्सर हम देखते हैं कि फ्रिज के फ्रीजर में बर्फ जमाने के लिए पानी रख देते हैं। जरूरत पड़ने पर बर्फ का यूज भी कर लेते हैं हालांकि जो कुछ पानी फ्रिज की सतह पर फैल जाता है। उसकी भी बर्फ जमती रहती है जिस पर हम कभी ध्यान नहीं देते हैं जबकि ये भी फ्रिज के नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए हमेशा कुछ घंटों पर फ्रिज का तापमान बढ़ा देना चाहिए जिससे कि बर्फ फिर से पानी बन सके।

Read Also: बिजली का झंझट खत्म कर देगा ये छोटू Solar Generator, टीवी, कूलर पंखा सब चलेंगे धूआंधार

3- फ्रिज में खराबी आने पर कुछ लोग घऱ पर ही जुगाड़ लगाकर ठीक करने बैठ जाते हैं जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए खासतौर से जब फ्रिज के कंप्रेसर में कोई दिक्कत हो तो मैकेनिक पास ही जाना चाहिए। आप सही करने बैठेंगे तो कुछ पैसों के चक्कर में अपना ज्यादा नुकसान करवा लेंगे।

4- अगर आप फ्रिज में बहुत समय बाद सामान रख रहे हैं लेकिन फ्रिज निरंतर चल रहा है तो आपको पहले पावर ऑफ कर देनी चाहिए फिर कोई सामान फ्रिज में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular