Homeटेक & ऑटोबिजली का झंझट खत्म कर देगा ये छोटू Solar Generator, टीवी, कूलर...

बिजली का झंझट खत्म कर देगा ये छोटू Solar Generator, टीवी, कूलर पंखा सब चलेंगे धूआंधार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solar Generator: पावर कट की समस्या से हर कोई परेशानी में आ जाता है। शहर से लेकर गाँव तक हर जगह पावर कट की प्रोब्लम लोगों के लिए सरदर्द बनी रहती है। ऐसे में अधिकतर लोग किसी डिवाइस की तलाश में लग जाते हैं जो कम कीमत पर आता हो और उसकी बिजली उत्पन्न करने की क्षमता भी अधिक मिलती हो। अगर आप कुछ इसी तरह की चाहतें रखते हैं तो ये लेख आपके काम का साबित होने वाला है।

हम आपको एक बेहतरीन सोलर जनरेटर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इस सोलर जनरेटर की मदद से आप आसानी से घर के सभी उपकरण चला सकते हैं। खास बात है कि ये धूप की मदद से चार्ज होता है तो चलिए फिर देऱ किस बात की जान लेते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी।

ये है सोलर जनरेटर डिवाइस का नाम

जिस डिवाइस के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं। वह डिवाइस धूप के जरिए बिजली प्रदान करने की तकनीक के साथ पेश किया जाता है। इसका नाम है SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500. जो दिखने में तो काफी लाइटवेट वाला है हालांकि फीचर्स में किसी भी बड़े जनरेटर की टक्कर पर खड़ा हो सकता है।

Read Also: 2 हजार रुपए से भी कम कीमत में घर लाएं ये Mini AC, कमरे को तुरंत करता है कश्मीर जैसा ठंडा, खरीदारी को टूटे ग्राहक

इसकी खास बात है कि इसके जरिए टीवी लैपटॉप इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यहाँ तक की आप इसके जरिए पोर्टेबल कम बिजली की खपत वाले कूलर भी धूआंधार चला सकते हैं।

SARRVAD Solar Generator Features

इस सोलर जनरेटर की क्षमता 60,000 एमएएच की है। जो कई तरह के छोटे डिवाइस के पर्याप्त हो सकती है। कॉम्पैक्ट साइज में आने वाले इस सोलर जनरेटर को धूप से भी चार्जिंग मिलती है। इसे पॉवर सॉकेट के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है लेकिन इस तरीके से चार्ज करने थोड़ा वक्त लगता है औऱ खास बात है ऐसा करने से बिलकुल भी पैसा खर्च नहीं होता है।

SARRVAD Solar Generator Price

इसकी कीमत की बात करें तो SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 की कीमत तकरीबन 52,000 रुपये के आस-पास है। इसे ऑफर्स में कुछ कम में लिया जा सकता है। ये ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular