Homeबिज़नेसहो जाइए सतर्क! अब हेलमेट पहनने पर भी धड़ल्ले से कट रहे...

हो जाइए सतर्क! अब हेलमेट पहनने पर भी धड़ल्ले से कट रहे हैं 2000 का चालान, जानें क्या है पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Traffic Rules for Helmet: ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों के लिए अनकों तरह के ट्रैफिक रुल्स बनाए गए हैं लेकिन इसके बाद भी लोग इन नियमों को ताक पर रख देते हैं। हालांकि अब आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है क्युंकि अब ट्रैफिक पुलिस हेलमेट पहनने के बाद भी खूब चालान काट रही है।

दरअसल, ये नियम तो पहले से ही चलन में है अगर आप हेलमेट नहीं पहनेगे तो चालान काटा जाएगा लेकिन अब गलत तरीके से हेलमेट पहनने वालों का चालान काटा जाएगा। इसके लिए नया नियम आ चुका है। गलत तरीके से हेलमेट लगाने पर आपका 1000 से लेकर 2000 रुपये तक चालान कट सकता है।

इस तरह पहने हेलमेट

हेलमेट दो पहिया वाहन चलाते समय बेहद जरूरी होता है लेकिन अधिकतर लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं और लगाते भी हैं तो सही से नहीं लगाते हैं। अगर आपको चालान से बचना है तो आपके पास स्ट्रैप वाला हेलमेट होना चाहिए बहुत से लोग हेलमेट लगा लेते हैं लेकिन स्ट्रेप लगाना भूल जाते हैं जबकि यही चालान का कारण बन सकता है। आपके हेलमेट में चटकनी यानी लॉक भी होना चाहिए नहीं तो चालान किया जा सकता है।

Read Also: Earn Money: मिनटों में हजारों कमाने का सुनहरा मौका दे रही हैं ये वेबसाइट्स, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

2000 रुपये का कट सकता है चालान

हाल ही में भारत सरकार के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में चेंज कर दिया गया है। इसमें दो पहिया वाहन चलाने वालों पर अब सही से हेलमेट नहीं लगाने पर भी चालान किया जाएगा। वहीं बाइक सवार ने जो हेलमेट पहना हुआ है अगर वह लॉक नहीं है तो भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है। किसी भी तरह की गुजाइंश पुलिस के द्वारा इस मामले में नहीं की जाएगी।

हेलमेट पर ISI Mark होना है जरूरी

आपके हेलमेट पर अगर आईएसआई चिह्न (ISI Mark) यानी भारतीय मानक ब्यूरो का चिह्न होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में भी आपका चालान किया जा सकता है। इससे बचने के लिए हमेशा जब भी हेलमेट खरीदें तो ये हॉलमार्क जरूर देख लें।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular