Homeटेक & ऑटोRealme ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Realme C53, पहली बार 10 हजार...

Realme ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Realme C53, पहली बार 10 हजार से कम में मिलेगा 108MP का कैमरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C53 Launch: भारतीय मार्केट में चाइनीज ब्रांड रियलमी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है-Realme C53 जिसकी सेल 26 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को बजट फ्रेंडली बनाया है। साथ ही इसमें कई शानदार लेटेस्ट एंड एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए हैं। आइए इसकी विस्तृत जानकारी देते हैं:-

Realme C53 के फीचर्स

कंपनी इसे दो वेरिएंट्स 4GB + 128GB और 6GB + 64GB में बाज़ार में उतारने वाली है। दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ-साथ ग्राहकों को दो कलर ऑप्शन (चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड कलर) भी दिए जाएंगे।

Realme C53 Display: Realme C53 का डिस्प्ले 17.13cm (6.74 इंच) का दिया गया है। इसमें 90Hz का स्क्रीन रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

Realme C53 Processor: इस फोन में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर चिपसेट दी गई है। साथ ही इसमें आपको Mali-G57 GPU का भी साथ मिलेगा।

Realme C53 Software: Realme C53, एंड्रायड 13 पर आधारित रियलमी यूआई टी एडीशन ऑपरेटिंग सिस्टम से चलाया जाएगा।

Realme C53 Camera: इसमें 108MP का एक मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ ही 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी है जो फोटोग्राफी को और बेहतर बनाता है। इसके अलावा, वीडियो कॉल और सेल्फी लवर्स के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।

Realme C53 Battery: इस नए फोन में 5, 000mAh की बैटरी है। यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होता है, जिससे फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

Realme C53 Price: रियलमी ने Realme C53 के 4जीबी + 128जीबी वैरिएंट को 9, 999 रूपये और 6जीबी + 64जीबी स्टोरेज वर्जन को 10, 999 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया है।

Realme C53 पर 1000 रूपये का डिस्काउंट ऑफर

लॉन्च ऑफर के तहत, जो लोग 6GB + 64GB वेरिएंट फोन खरीदेंगे, उन्हें 1,000 रूपये का डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसमें 500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 500 रूपये का कूपन शामिल है। इस ऑफर का फायदा ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्ड होल्डर्स ही उठा सकते हैं।

Read Also: आखिर मोबाइल फोन पर सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय लोग, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाले खुलासा

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular