Homeटेक & ऑटोआखिर मोबाइल फोन पर सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय लोग, रिसर्च...

आखिर मोबाइल फोन पर सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय लोग, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाले खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Smartphone Use Report : आज के आधुनिक दौर में मोबाइल फोन हर किसी की पहली जरूरत बन गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के ऐप्स इंस्टॉल किए जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग मनोरंजन के लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं किसी के लिए यह ऑनलाइन काम करने का बेहतरीन विकल्प प्रदान करता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय नागरिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किस चीज के लिए करते हैं। दरअसल हाल ही में वीवो ने स्मार्ट फोन यूज करने वाले लोगों पर रिसर्च की थी, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई थी कि आम नागरिक स्मार्ट फोन को किस काम के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इस रिसर्च से पता चलता है कि भारतीय लोगों को स्मार्ट फोन बहुत ही सहूलियत देता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूटीलिटी बिल पेमेंट के लिए किया जाता है। भारत में लगभग 86 प्रतिशत लोग अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बिजली का बिल, पानी का बिल और अन्य प्रकार के बिल की पेमेंट करने के लिए करते हैं। इससे उनका समय बचता है और घर बैठे बिल पेमेंट से जुड़ा काम मिनटों में पूरा हो जाता है।

वहीं हमारे देश में लगभग 80.8 प्रतिशत लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से 61.8 प्रतिशत लोग रोजाना जरूरी सामान ऑर्डर करते हैं। वहीं 66.2 प्रतिशत लोग ऑनलाइन सर्विस के लिए मोबाइल फोन यूज करते हैं, जबकि 73.2 प्रतिशत लोग राशन और 58.3 प्रतिशत लोग डिजिटल पेमेंट के लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं।

इस रिसर्च से यह भी पता चलता है कि देश में मोबाइल फोन यूज करने वाले लोगों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है, जिसके तहत 63 प्रतिशत पुरुष स्मार्ट फोन यूज करते हैं जबकि सिर्फ 38 प्रतिशत महिलाएँ ही मोबाइल फोन चलाती हैं। वहीं शहरों में 58 प्रतिशत लोग और गाँव व कस्बों में 41 फीसदी लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनका मनोरंजन और जरूरी काम पूरे होते हैं।

Read Also: इस दिन लॉन्च होगा Google Pixel 8, फीचर्स और कीमत के मामले में iPhone 15 को देता है कड़ी टक्कर

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular