Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में रामलला की पूरी छवि स्पष्ट नजर आ रही है।
रामलला की यह तस्वीर मूर्ति के निर्माण के दौरान की है। गुरुवार को जब रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया गया तो उस वक्त उनकी प्रतिमा पर कपड़े की पट्टी लिपटी हुई थी और उनका चेहरा ढंका हुआ था। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उनके चेहरे की पट्टी हटाई जाएगी।
दरअसल, आज जो तस्वीर सामने आई है वह इस मूर्ति के निर्माण के दौरान की पूरी तस्वीर है। राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित इस मूर्ति को मैसूर (कर्नाटक) के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है।
“लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 19, 2024
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥”
प्रभु श्रीराम की यह सुंदर छवि, मन को प्रफुल्लित और हृदय को आह्लादित करने वाला है।
॥ जय जय श्री राम ॥ pic.twitter.com/2Mze3HMCTT
रामलला की यह तस्वीर देशभर के राम भक्तों के लिए बड़ी खुशी की बात है।
Read Also: अलीगढ़ के कारीगर का कमाल! 400 किलो का ताला श्री राम मंदिर पहुंचा, तस्वीरें जरूर देखें