Homeज़रा हटकेक्या हुआ जब अजगर का सामना हुआ दुनिया के सबसे विचित्र जानवर...

क्या हुआ जब अजगर का सामना हुआ दुनिया के सबसे विचित्र जानवर से, वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो एनिमल किंगडम में एक से बढ़कर एक खतरनाक जानवर मौजूद हैं, लेकिन अजगर का नाम सुनते ही लोगों की जान हलक में अटक जाती है। अजगर न सिर्फ सांप की सबसे खतरनाक प्रजाति है, बल्कि यह अपने शिकार को कुंडली मारकर बुरी तरह से मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है।

ऐसे में जब अजगर जैसे खतरनाक सांप का सामना-सामना दुनिया के सबसे आलसी जीव स्लॉथ से हुआ, तो उनकी इसकी स्पेशल मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हर कोई जानना चाहता है कि एक तेज तर्रार सांप और आलसी स्लॉथ के बीच क्या हुआ होगा, आइए जानते हैं।

अजगर पर पैर रखकर आगे बढ़ गया स्लॉथ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अजगर जमीन पर लेटे हुए आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि जंगल का सबसे आलसी जानवर स्लॉथ धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। स्लॉथ को इस बात की भनक नहीं है कि उसके सामने अजगर लेटा हुआ है, जिसकी वजह से स्लॉथ अजगर के फन पर पैर रखकर आगे बढ़ जाता है।

Read Also: समय-समय की बात है! नन्ही-सी चिड़िया ने जीवित विषैले सांप को बनाया अपना भोजन, कैमरे में रिकॉर्ड हुई जबरदस्त Video

इस दौरान अजगर किसी प्रकार की हरकत नहीं करता है और न ही स्लॉथ पर जवाबी हमला करता है, बल्कि वह अपनी जगह पर जस के तस पड़ा रहता है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि स्लॉथ की किस्मत अच्छी है कि अजगर का पेट भरा हुआ था, वरना वह स्लॉथ को नानी याद दिला देता।

यहाँ देखें वीडियो

आपको बता दें कि स्लॉथ मुख्य रूप से अमेरिका के जंगलों में निवास करता है, जिसे एनिमल किंगडम का सबसे आलसी जानवर भी माना जाता है। स्लॉथ पूरा दिन खाने और सोने में बिता देता है, जबकि इसका चाल भी बहुत ही धीमी होती है। स्लॉथ जमीन पर 1.8 से 2.4 मीटर प्रति मिनट की रफ्तार से चलता है, जबकि यह बिल्कुल भी फुर्तीला नहीं होता है।

Read Also: कुएँ में डूब रहे साँप को बचाने गया युवक तभी साँप ने किया हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा… वायरल हुआ Video

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular