Homeबिज़नेसनए साल के मौके पर लॉन्च होगा 1 हजार का नया नोट,...

नए साल के मौके पर लॉन्च होगा 1 हजार का नया नोट, क्या बंद हो जाएगा 2,000 का नोट, जानें सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में पिछले कुछ समय से यह दावा किया जा रहा है कि 2 हजार के नोट को सरकार बंद करने की तैयारी में है, जिसकी वजह से पिंक कलर का यह नोट अब एटीएम मशीन में भी उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं कई लोग सोशल मीडिया पर यह भी दावा कर रहे हैं कि साल 2023 की शुरुआत में सरकार 1 हजार का नया नोट जारी करने वाली है।

इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज सेंड किए जा रहे हैं, जिस पर कई लोगों ने आँख बंद कर यकीन भी कर लिया है। लेकिन हम आपको बता दें कि भारत सरकार या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है, जिसका सीधा मतलब यह है कि नए साल के मौके पर 2 हजार का नोट बंद नहीं होगा।

तेजी से वयारल हो रही है गलत खबर

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी 2023 से 2 हजार के नोट बंद हो जाएंगे, जबकि सरकार दोबारा से 1 हजार रुपए के नोट को जारी करेगी। इस खबर के सामने आने बाद ग्राहक 2 हजार के नोट को वापस बैंक में जमा करवाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि उन्हें फिर से लंबी लाइन में न लगना पड़े।

Read Also: खुशखबरी! Paytm से करें बिजली बिल का भुगतान, मिल सकता है 2,000 रुपए का कैशबैक

लेकिन हम आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और सरकार ने 2 हजार के नोट को बंद करके 1 हजार का नया नोट जारी करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, जिसकी वजह से आपको 2 हजार के नोट को बैंक में जमा करवाने की जरूरत नहीं है और न ही इस खबर को लेकर परेशान होना है।

बाजार में 2 हजार के नोट न दिखाई देने की एक बड़ी वजह यह है कि साल 2021 से 2022 के बीच इस बड़े नोट की कॉपी बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है, जिसकी वजह से इस वित्तीय वर्ष में छापेमारी के दौरान 2, 30, 971 नकली नोट बरामद किए गए थे। यही वजह है कि फिलहाल 2 हजार के नोट बाज़ार में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि सरकार ने 2 हजार के नोट को बंद करने का फैसला लिया है।

Read Also: खुशखबरी! LIC ने शुरू की व्हाट्सएप मैसेज सर्विस, जानें कैसे उठा सकते हैं इस सेवा का लाभ

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular