Bihar News: भारत से हर साल कई लोग नौकरी और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं, जहाँ उनका लाइफ स्टाइल बिल्कुल अलग हो जाता है। इतना ही नहीं विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को कई बार भाषा और रंग सम्बंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जबकि कभी उनके ऊपर हमला हो जाता है।
वहीं इन सब समस्याओं के अलावा कभी-कभी प्राकृतिक घटना या दुर्घटना की वजह से भारतीय नागरिक की मौत हो जाती है, जिसकी वजह से उसे शव को वापस भारत लाने में काफी समस्या होती है। इन दिनों बिहार का एक परिवार इसी समस्या और दर्द से गुजर रहा है, जिनके बेटे की दुबई में मृत्यु हो गई है।
भाई के शव के लिए बहन ने लगाई गुहार
बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) से ताल्लुक रखने वाले प्रियांशु रंजन (Priyanshu Ranjan) कुछ समय पहले दुबई गए थे, जहाँ बीते 28 अप्रैल 2023 को एक एक्सीडेंट के वजह से प्रियांशु की मौत हो गई थी। जब परिवार को प्रियांशु रंजन की मौत की सूचना मिली, तो उन्होंने शव को भारत लाने की कोशिश शुरू कर दी।
Read Also: ढ़ाई करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद रिक्शा चालक ने कहा, सालों का परिश्रम और ईमानदारी रंग लाई
लेकिन दुबई के कानून के मुताबिक मृतक के शव को भारत भेजने से पहले जरूरी कार्यवाही प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद मामले में आगे सुनवाई हो सकती है। ऐसे में मृतक प्रियांशु रंजन की बहन साक्षी प्रिया ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री और बिहार सरकार से मदद मांगी है, ताकि उनके भाई का शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके।
(1/2) I am Sakshi Priya. My brother, Priyanshu Ranjan, died in an accident in Dubai on 28th April 2023. The police will not release the body until they finish their investigation and other formalities, causing a long delay.@PMOIndia @MEAIndia @DrSJaishankar @IndianDiplomacy
— Sakshi Priya (@SakshiPriya013) April 29, 2023
साक्षी प्रिया का कहना है कि उनके माता-पिता प्रियांशु की मौत से बहुत ज्यादा सदमे में हैं और कुछ भी कार्यवाही करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में भारत सरकार प्रियांशु की डेडबॉडी को भारत लाने में मदद करे, ताकि उनके माता-पिता आखिरी बार अपने बेटा का चेहरा देख सके। हालांकि इस घटना को हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं दी गई है।