Homeबिज़नेसदेशभर के उपभोक्ताओं को सरकार की सौगात, अब कंपनियों नहीं कर पाएगी...

देशभर के उपभोक्ताओं को सरकार की सौगात, अब कंपनियों नहीं कर पाएगी मनमानी, खुशी में झूमे करोड़ों ग्राहक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Right To Repair Portal: भारत के लगभग हर घर में मोबाइल फोन, टीवी, बाइक और कार जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारी मूलभूत आवश्यताओं की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में जब कभी यह चीजें खराब हो जाती हैं या इनके काम करने में दिक्कत आने लगती है, तो सबसे पहले रिपेयरिंग का ख्याल दिमाग में आता है।

लेकिन कई दुकानदार और रिपेयरिंग एजेंट्स जानबूझ कर सामान को ठीक करने का अधिक पैसा लेते हैं, फिर चाहे प्रोडक्ट में ज्यादा दिक्कत भी न आई हो। ऐसे में अब आपको प्रोडक्ट की रिपेयरिंग के लिए दुकानदार पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस काम को आप राइट टू रिपेयर पोर्टल (Right To Repair Portal) के जरिए घर बैठे आसानी से पूरा कर सकते हैं।

क्या है राइट टू रिपेयर पोर्टल? (What is Right To Repair Portal?)

अब आप सोच रहे होंगे कि यह राइट टू रिपेयर पोर्टल (Right To Repair Portal) क्या है और इसके ऊपर भरोसा कैसे कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि यह एक सरकारी वेबसाइट है। इस वेबसाइट से हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसी वाहन निर्माता कंपनियाँ जुड़ी हुई हैं, जबकि इसमें सैमसंग जैसे विश्वसनीय मोबाइल ब्रांड भी शामिल हैं।

Read Also: PNB ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब ATM से ट्रांजेक्शन पूरा न होने पर लगेगा चार्ज

यह वेबसाइट ग्राहकों की सुविधा के लिए शुरू की गई है, जिसमें विश्वसनीय ब्रांड्स के खराब हुए सामान को रिपेयर और मेनटेन करने की आसान विकल्प मिलता है। यानी अगर आपकी बाइक या मोबाइल फोन का कोई पार्ट खराब हो गया है, तो उसे रिपेयर करने के लिए आप राइट टू रिपेयर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस पोर्टल की मदद से ग्राहक प्रोडक्ट के पार्ट्स को लेकर सही जानकारी प्राप्त कर सकता है और सही रिपेयरिंग पार्टनर का चुनाव कर सकता है, जो उसके बजट में होने के साथ-साथ विश्वसनीय भी हो। यह वेबसाइट ग्राहक को घर बैठे रिपेयरिंग सेंटर या व्यक्ति तक पहुँच देती है, जिसकी वजह से आपको प्रोडक्ट लेकर सड़कों पर घूमने की जरूरत नहीं होगी।

इस वेबसाइट में खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले गैजेट्स, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है, जिसकी वजह से रिपेयरिंग का काम आसान और सुविधाजनक हो जाता है। इसके साथ ही ग्राहक रिपेयरिंग का सर्विस चार्ज, जगह और टाइमिंग आदि को भी अपने हिसाब से तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular