Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana: बहुत से लोग बुढ़ापे को लेकर चिंतित रहते हैं. सरकारी नौकरी वालों को पेंशन मिल जाती है लेकिन जो प्राइवेट नौकरी करते हैं और मिडिल क्लास परिवार से बिलॉन्ग करते हैं उनके बुढ़ापे का क्या? इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार एक योजना चला रही है जिसके तहत असंगठित क्षेत्रों से जुड़े कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा.
केंद्र सरकार ऐसे लोगों के लिए ये स्कीम लाई है जिससे कम इनकम वालों का बुढ़ापा आसानी से कट सकता है और उन्हें एक बड़ा सहारा मिल सकता है. इन सेक्टर से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिल सकता है और इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana) के लिए एनरॉल होना होगा. चलिए आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी विस्तार में देते हैं. इसे भी पढ़ें – सिर्फ 10वीं पास के लिए India Post में निकली है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए लगेगी सरकारी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना क्या है? What is Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana?
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपनी उम्र के हिसाब से 55 रुपये से 200 रुपये हर महीने जमा करने होंगे. जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाएगी तो हर महीने सरकार की तरफ से जब तक आप जीवित रहेंगे 3 हजार रुपये यानी सालाना 36000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे. इसमें खास बात ये है कि सरकार भी कुछ पैसे आपके लिए जोड़ेगी यानी जितनी रकम आप जमा करेंगे उतना ही सरकार की ओर से भी जमा होगा.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत स्वरोजगार करने वाले और छोटे व्यापारी आवेदन करें. इसमें मजदूर, ईंट भट्ठा पर काम करने वाले या कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजबूद, घरेलू मजदूर, रिक्शा चालक, बिना खेत वाले मजदूर लोगों को भी शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ 18 साल की उम से लेकर 40 साल की उम्र के बीच के लोग उठा सकते हैं, जिनके 60 साल की उम्र होने पर पेंशन बनेगी. इसे भी पढ़ें – बुजुर्ग किसानों को केंद्र सरकार दे रही है ₹3000 प्रतिमाह, जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ
केंद्र सरकार इस योजना में 60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में देगी. अगर बीच में लाभार्थी का निधन हो जाता है तो पेंशन के तौर पर मिलने वाले पैसे का 50 प्रतिशत उसके पति या पत्नी को दिया जाएगा. श्रम और रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इसे एनरॉल करा सकते हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 मई, 2022 तक इस स्कीम के लिए 46,64,766 लोग एनरॉल हो चुके हैं.
किन लोगों को नहीं मिलेगा इसका फायदा?
अगर कोई संगठित क्षेत्र में काम करता है तो उसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ नहीं मिल सकता है .इसके साथ ही जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं या ईपीएफओ, एनपीएस और ईएसआईसी के मेंबर होते हैं वे लोग भी इस योजना का लाभ पाने की कैटेगरी में नहीं आते हैं. इसे भी पढ़ें – अब सड़कों के किनारे दुकान लगाने वाले पा सकते हैं 50 हजार तक का लोन, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन