Homeसरकारी योजनाPost Office की एक ऐसी योजना जिसमें हर दिन मात्र 95 रुपये...

Post Office की एक ऐसी योजना जिसमें हर दिन मात्र 95 रुपये करें निवेश, मिलेंगे 14 लाख रुपये, जानें कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार की तरफ से आम लोंगो के लिए कोई ना कोई स्कीम चलती रहती है बस उनके बारे में सही जानकारी का होना जरूरी होता है. इसी तरह एक Post Office Scheme है जिसमें आपको हर मात्र 95 रुपये निवेश करने होंगे लेकिन कुछ सालों बाद आपको 14 लाख रुपये मिल सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत ये स्कीम है और इस स्कीम को खासकर गांव के लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें कम निवेश में अच्छा पैसा मिल सके.

अगर हर दिन लगभग 100 रुपये गंवाने से आपको कुछ सालों में 14 लाख मिलते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका भी है तो चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं. इसे भी पढ़ें – सिर्फ 10वीं पास के लिए India Post में निकली है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए लगेगी सरकारी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

क्या है पोस्ट ऑफिस की इस खास स्कीम में?

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा स्कीम में व्यक्ति को हर दिन 95 रुपये निवेश करने हैं और मैच्योरिटी के बाद आपको 14 लाख रुपये मिलेंगे. इस स्कीम के साथ बीमाधारक के जीवित रहने पर मनी बैक योजना का पूरा लाभ मिल जाएगा. मनी बैक का अर्थ होता है कि जितने पैसे निवेश किए हैं वो सभी आपको वापस मिलेंगे.

ग्राम सुमंगल योजना में बीमाधारक को मैच्योरिटी पर बोनस भी आपको दिया जाता है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति को इस बीमा में 15 और 20 साल के लिए निवेश करना होता है. ग्राम सुमंगल योजना में बीमाधारक को मैच्योरिटी पर बोनस मिलता है. इस स्कीम के लिए पॉलिसी लेने वाले की उम्र 19 से 45 वर्ष होनी चाहिए.

इसमें खास बात ये है कि इस स्कीम का लाभ पाने वाला भारत के किसी कोने का नागरिक हो सकता है. यहां जो स्कीम आपको बताई गई है उसमें अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप पहले ये सोच लें कि हर दिन आपको 95 रुपये जमा करने हैं और 15 या 20 सालों के बाद आपको 14 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना है बुढ़ापे का सहारा, 60 साल की उम्र के बाद मिलता है 3000 रुपये मासिक पेंशन

अगर आप इस योजना का लाभ ये सभी बातें जानने के बाद लेते हैं तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर सारी जानकारी विस्तार से लें या फिर भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर जाकर भी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए क्यों खास है ये स्कीम?

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल डाक जीवन बीमा को विषेशकर ग्रामीण इलाकों के लिए ही बनाया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सरकारी स्कीम में वे निवेश कर सकते हैं और 100 रुपये की कीमत बहुत कम है लेकिन जब कुछ सालों के बाद उन्हें इसकी मोटी रकम मिलेगी तो उनकी खुशी चारगुना होगी. हर दिन का 95 रुपये कोई बड़ी बात नहीं और 15 या 20 साल के बाद 14 लाख रुपये पाना उनके लिए बड़ा हो सकता है. इस स्कीम के साथ ही बीमाधारक के जीवित रहने पर उन्हें मनी बैक का पूरा लाभ दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें – मात्र 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर दिन होगा तीन गुना फायदा, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular