PM Kisan Yojana 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आज (गुरुवार) यानी 27 जुलाई 2023 को उनके बैंक अकाउंट में योजना की 14वीं किश्त को ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 8.11 करोड़ किसानों को किश्त का भुगतान किया जाना है, जिसके लिए बैंक अकाउंट का एनपीसीआई (NPCI) से लिंक होना अनिवार्य है।
ऐसे में अगर किसान भाईयों का बैंक अकाउंट एनपीसीआई (NPCI) से लिंक नहीं होगा, तो उनके खाते में योजना की 14वीं किश्त ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। इसलिए किसानों से अपील की गई है कि वह अपने बैंक अकाउंट को तुरंत एनपीसीआई से लिंक करवा लें, जिसके लिए नजदीकी डाकघर में आवेदन किया जा सकता है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के कम और मध्यम आय वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है, जबकि यह राशि 4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए की किश्त के रूप में बैंक अकाउंट में ट्रांसफ होती है। ऐसे में इस योजना का लाभ उठा रहे किसानों के बैंक खाते में 14वीं किश्त को आज ट्रांसफर किया जाएगा, जबकि कुछ किसानों के खाते में 13वीं और 14वीं किश्त एक साथ ट्रांसफर होगी।
Flats near Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव फ्लैट्स का आवंटन आज से शुरू, देखें डिटेल