Petrol-Diesel Price Today 28 July 2023 : आज (शुक्रवार) यानी 28 जुलाई 2023 को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के तजा अपडेट जारी कर दिए है. एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के कारण अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल डीजल की कीमतें बदल चुकी है. आपको बता दें कि इस वक्त ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव $84 के करीब पहुंच गया है. उसका असर तेल कंपनियों पर पड़ता दिखा है.
आपको बता दें कि को बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 70 पैसे महंगा होकर 108.12 लीटर और डीजल 65 पैसे चढ़कर 94.81 प्रति लीटर हो गया है. वही नोएडा में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 8 पैसे घटकर 96.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे घटकर 90.09 रुपए प्रति लीटर हो गई है. लखनऊ में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 96.43 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी यहां 16 पैसे सस्ता होकर 89.65 रुपये लीटर हो गया है.
देश के बड़े शहरों में Petrol-Diesel Price Today
देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.6 31 और डीजल 94.24 प्रति लीटर चल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.31 और डीजल की कीमत 92.76 प्रति लीटर चल रहा है. लखनऊ में इस वक्त पेट्रोल 96.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.65 प्रति लीटर चल रहा है.
देश के अन्य शहरों में Petrol-Diesel Price Today
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीजल (रुपये/लीटर) |
---|---|---|
नोएडा | 96.92 | 90.08 |
गुरुग्राम | 96.89 | 89.77 |
पटना | 108.12 | 94.81 |
लखनऊ | 96.43 | 89.65 |
जयपुर | 108.48 | 93.72 |
हैदराबाद | 109.66 | 97.82 |
चंडीगढ़ | 96.20 | 84.26 |
बेंगलुरु | 101.94 | 87.89 |
देश में यहां मिल रहा सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल- डीजल
आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे ग्लोबल ऑयल रेट के अनुसार देश भर में तेल के दाम तय करती है. देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल आंध्र प्रदेश में बिक रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.76 रुपये और डीजल 98.24 रुपये पर बिक रहा है.