Homeप्रेरणाSangeeta Pandey : गहने गिरवी रखे और 1500 रुपये में साइकिल से...

Sangeeta Pandey : गहने गिरवी रखे और 1500 रुपये में साइकिल से शुरू किया व्यापार, अब 3 करोड़ के कंपनी की मालकिन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sangeeta Pandey success story : छोटे से शहर की सफलता की बड़ी कहानी। चंद पैसों से शुरू किए गए कारोबार को करोड़ों तक पहुँचाने वाली संगीता पांडे, गोरखपुर (Gorakhpur) की रहने वाली हैं। उन्होंने सिर्फ 1500 रूपये से अपना व्यापार शुरू किया था, लेकिन आज उनकी कंपनी की मूल्य 3 करोड़ रूपये से अधिक हो गई है। संगीता उन लाखों करोड़ों महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण है जो कम संसाधनों में बड़े सपने देखती है।

दस साल पहले, संगीता (Sangeeta Pandey) अपने परिवार की आय बढ़ाने के लिए 4000 रूपये की मासिक नौकरी शुरू की थी। वह अपने 9 महीने के बच्चे को साथ लेकर ऑफिस जाती थीं। हालांकि, डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, उनके ऑफिस में कुछ लोगों ने उनके बच्चे को साथ लाने पर आपत्ति जताई। उन्हें यह सलाह दी गई कि वे अपने बच्चे की देखभाल करें या काम करें।

Read Also: USA में 75,000 करोड़ की टेक कंपनी चलाती हैं Neha Narkhede, बनीं सबसे कम उम्र की ‘सेल्फ मेड’ महिला उद्यमी

कैंडी रैपिंग बॉक्स बनाने की शुरुआत | Sangeeta Pandey

संगीता (Sangeeta Pandey) ने यह अन्याय को झेलने के बजाय, बड़े साहस के साथ नौकरी छोड़ दी। इसके बाद, उन्हें कैंडी रैपिंग बॉक्स बनाने वाली एक दुकान देखकर बिजनेस शुरू करने का विचार आया। इसकी शुरुआत के लिए वह अपनी रेंजर साइकिल पर सवार होकर आसपास के इलाके में कच्चे माल की खोज में जाती, व्यापारियों से बातचीत करती।

नहीं मिली पहली बार में सफ़लता

बाज़ार से इकट्ठा किए गए समान से संगीता ने 100 बक्से बनाएँ। हालांकि, इन बक्सों की बिक्री अच्छी नहीं हुई, क्योंकि बाज़ार में उनसे कम कीमत पर भी विकल्प उपलब्ध थे। फिर किसी ने संगीता को सुझाया कि लखनऊ में कच्चा माल सस्ता मिलता है। इसलिए उन्होंने बाहर से कच्चे माल खरीदने की योजना बनाई।

सोने का हार गिरवी रखा

ज़्यादा माल लाने और आने जाने के लिए संगीता को अधिक पैसे की आवश्यकता थी। इसलिए उन्होंने अपने सोने के हार को 3 लाख रूपये में गिरवी रख दिया और उन पैसों से लखनऊ से कच्चे माल से भरा एक ट्रक मंगवाया। इससे उनके बिजनेस में एक सकारात्मक बदलाव आया और उनका कारोबार तेजी से बढ़ने लगा।

फैक्ट्री शुरू की

कुछ समय बाद, संगीता ने 35 लाख और 50 लाख रूपये के दो लोन लेकर एक फैक्ट्री शुरू की जहाँ 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार का मौका मिला। वर्तमान में उनकी कंपनी के क्लाइंट्स में पूर्वांचल स्टोर के साथ-साथ पिज्जेरिया, बेकरी और मिठाई व्यवसायी भी शामिल है।

कड़ी मेहनत और समर्पण से संगीता (Sangeeta Pandey) ने अपने कैंडी रैपिंग व्यापार को सफलता तक पहुँचाया और अब उनकी दुकान की सफल कंपनियों में से एक बन गई है।

Ravi Kishan की बेटी इशिता बनेगी अग्निवीर, इंडियन आर्मी जाकर करेगी देश की सेवा

ये हैं भारत की पहली महिला लोको पायलट, पटरियों पर धड़ाधड़ दौड़ती हैं ट्रेन

यह भी पढ़ें

Most Popular