Pay Electricity Bill Via WhatsApp: भारत समेत दुनिया भर में स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है, जिसमें मौजूद विभिन्न ऐप्स की मदद से घर बैठे सारे जरूरी काम पूरे हो जाते हैं। ऐसे में आपने आज तक पेटीएम और फोन पर जैसे ऐप्स से बिजली के बिल का भुगतान किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब इस काम को व्हाट्स एप की मदद से भी पूरा किया जा सकता है।
हालांकि फिलहाल इस सुविधा का लाभ मध्य प्रदेश के नागरिक उठा सकते हैं, जिनके लिए मध्य क्षेत्र की विद्युत कंपनियों ने व्हाट्स एप से पेमेंट लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ऐसे में व्हाट्स एप पर बस एक क्लिक की मदद से बिजली के बिल का भुगतान आसानी से किया जा सकता है।
WhatsApp से करें बिजली बिल का भुगतान
बिजली विभाग की मानें तो यह बिल का भुगतान करने का एक सटीक, आसान और सुरक्षित तरीका है, जिससे आपके पैसों के साथ किसी प्रकार की धोखधड़ी नहीं हो सकती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्स एप नंबर से जोड़ना होगा, जिसके बाद आप 07552551222 टोल फ्री नंबर पर मैसेज करना होगा।
Read Also: बिजली जाने के बाद भी घंटो घर को रोशन करेगा ये कमाल का LED Bulb, कीमत बहुत ही कम
यह बिजली विभाग का व्हाट्स एप नंबर है, जिसमें चैट के माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए बिल का भुगतान करने से पहले टोल फ्री नंबर पर HI लिखकर भेजना होगा, जिसके बाद आपके सामने पेमेंट का विकल्प ओपन हो जाएगा।
इसके बाद आप बिल की राशि को टाइप करके उसका भुगतान कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अलग से बिजली विभाग के दफ्तर या किसी अन्य पेमेंट ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहे तो 1912 नंबर पर कॉल करके व्हाट्स एप पर बिजली बिल के भुगतान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।