Homeटेक & ऑटोकूलर और AC को मात देता है ये Water Sprinkler Fan, ठंडी...

कूलर और AC को मात देता है ये Water Sprinkler Fan, ठंडी हवा के साथ करता है पानी की बौछार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Water Sprinkler Fan: देश में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पंखा, कूलर और एसी का नाम शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सब चीजों के अलावा एक ऐसा पंखा भी मौजूद है, जो ठंडी हवा के साथ पानी की बौछार करता है।

इस पंखे को वाटर स्प्रिंकलर फैन (Water Sprinkler Fan) के नाम से जाना जाता है, जो आमतौर पर ओपन रूख रेस्टोरेंट, शादी या बड़े हॉल में लगे होते हैं। यह वाटर स्प्रिंकलर फैन बहुत तेज और ठंडी हवा देते हैं, जबकि बीच-बीच में पानी की बौछार करते हुए आसपास के तापमान को कम कर देते हैं।

Water Sprinkler Fan

कमरे को बनाए ठंडा-ठंडा कूल-कूल

ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर Water Sprinkler Fan लगवाना चाहते हैं, तो Eurokraft 26 नामक पंखा आपके बहुत काम आ सकता है। इस वाटर स्प्रिंकलर फैन को घर के अंदर, बालकनी या छत पर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका साइज भी घर के हिसाब से बिल्कुल ठीक है।

Read Also: छोटे कमरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है सूटकेस जैसा ये Air Cooler, कमरे को बना देगा कश्मीर

इस वाटर स्प्रिंकलर फैन की हाइट तकरीबन 7 फीट होती है, जबकि इसे आप 19, 456 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस Water Sprinkler Fan के साथ एक पाइप और टैप भी आती है, जिसकी मदद से पंखे तक पानी की सप्लाई होती रहती है।

इतना ही नहीं इस Water Sprinkler Fan में एक वाटर टैक भी मौजूद है, जिसे आप पानी से फुल भरकर कूलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पंखे को बिजली से कनेक्ट करके ठंडी हवा का आनंद उठाया जा सकता है, जो बीच-बीच में पानी की बौछार करके कमरे के तापमान को कम कर देता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular