Rechargeable Led Bulb: हमारे देश में आज भी कई गाँव और कस्बों में बिजली की समस्या रहती है, जिसकी वजह से आम लोगों को रात अंधेरे में वक्त गुजारना पड़ता है। वहीं शहरों में भी गर्मी के सीजन में पावर कट की परेशानी बढ़ है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग अपने घरों में इंवर्टर लगाने पर मजबूर हो जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको एक बहुत शानदार बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना बिजली के भी पूरे घर को रोशन कर देता है। इस बल्ब को इंवर्टर की भी जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह एक रिचार्जेबल बल्ब है जो घर के लुक में चार चांद लगा देता है।

Rechargeable Led Bulb से घर को करें रोशन
हम जिस रिचार्जेबल बल्ब की बात कर रहे हैं, उसे Halonix के नाम से जाना जाता है। यह एक इमरजेंसी इंवर्टर एलईडी बल्ब है, जो 9 वॉट की पावर के साथ है। इस रिचार्जेबल बल्ब को समान्य बल्ब की तरह लगाया जाता है, जो बिजली होने पर चार्ज होता है और सिंगल चार्ज पर 4 घंटे का बैकअप देता है।
Read Also: AC-Cooler सब फेल, तेज हवा के साथ ठंडे पानी का फव्वारा देने वाला फैन, कमरे को तुरंत कर देता है ठंडा
इस बल्ब को लाइट और इंवर्टर के बिना आसानी से चलाया जा सकता है, जो उन इलाकों में काफी मददगार साबित हो सकता है जहाँ अक्सर पावर कट की समस्या रहती है। इस रिचार्जेबल बल्ब की रोशनी में बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं, जबकि रात के समय खाना पकाना और घर के काम करना आसान हो जाता है।
इस रिचार्जेबल एलईडी बल्ब की कीमत 300 से 1,000 रुपए के बीच होती है, वहीं Halonix बल्ब की कीमत 998 रुपए के आसपास है। हालांकि आप इस एलईडी बल्ब को 552 रुपए के डिस्काउंट प्राइस पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खास ऑफर चल रहा है।