Homeबिज़नेसघर या प्रॉपर्टी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो...

घर या प्रॉपर्टी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Home buying tips: हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, जहाँ वह अपने परिवार के साथ सुकून और शांति की जिंदगी व्यतीत कर सके। ऐसे में शहर से लेकर गाँव और कस्बों में घर बनाने के लिए जमीन बिकती है, तो वहीं कुछ जगहों पर बने बनाए घर व फ्लैट भी काफी ज्यादा बिकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो किसी भी प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान आवश्य रखें। दरअसल इन दिनों ग्राहकों को घर या प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है, जिसकी वजह से आपका मेहनत का पैसा पल भर में डूब सकता है।

Home buying tips
Home buying tips

रजिस्ट्री का रखें ख्याल

जब भी आप घर या कोई प्रॉपर्टी खरीदें, तो उसकी तुरंत रजिस्ट्री करवा लें। यह एक कानूनी प्रोसेस होता है, जिसकी मदद से आपकी प्रॉपर्टी पर कोई और कब्जा नहीं कर सकता है। इसके लिए रजिस्ट्री के पेपर अच्छी तरह से चेक कर लें और यह भी जरूर देखें कि जो प्रॉपर्टी आप खरीद रहे हैं, उसमें किसी दूसरे व्यक्ति का कब्जा न हो।

Read Also: कितना जमा हो गया है पीएफ अकाउंट में पैसा, इन 4 तरीकों से कर सकते हैं पता

विवाद जमीन लेने से बचे

कई लोग ग्राहक को विवाद जमीन या घर बेच देते हैं, जिसे लेकर पहले से ही दो पक्षों में विवाद चल रहा होता है। ऐसे में किसी भी जमीन या घर पर पैसा निवेश करने से पहले डॉक्यूमेंट्स की जांच करें और यह सुनिश्चित कर लें कि उस जमीन को लेकर कोर्ट में कोई केस तो नहीं चल रहा है।

प्रॉपर्टी के नामदार से करें खरीददारी

कई बार होता है कि प्रॉपर्टी या घर के पेपर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर होते हैं, जबकि उसकी बिक्री कोई और कर रहा होता है। ऐसे में अगर आप कोई जमीन या प्रॉपर्टी खरीदते हैं, तो पेपर में जिस व्यक्ति का नाम दर्ज है उससे मुलाकात जरूर करें। कई बार तीसरा व्यक्ति मुनाफा कमाने के चक्कर में गलत प्रॉपर्टी को बेच देता है, जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular