Optical Illusion: सोशल मीडिया सिर्फ दूर के रिश्तेदारों से बात करने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि अब तो वहां दिमाग को चकरा देने वाले पहेलियों का भी बोलबाला है! एक नज़र डालिए तो आपको समझ आ जाएगा कि लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है दिमाग को घुमाने वाला चैलेंज! जिसे देखते ही दिमाग हिल जाए और समझ न आए कि क्या हो रहा है?
ऐसी ही तस्वीरों को हम ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं, यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें. इनमें एक चीज़ होती है और लोग कुछ और देख लेते हैं. इन तस्वीरों का इतना क्रेज़ है कि इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती हैं. इनमें ऐसी तस्वीरें होती हैं जो आंखों को धोखा देती हैं. जिसकी वजह से उसमें एक चीज़ होती है और लोगों को कुछ और दिखाती है. जिससे लोग बुरी तरह से कन्फ्यूज होकर खेल छोड़ देते हैं. कुछ ऐसा ही इन दिनों भी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग बुरी तरह से कन्फ्यूज हो रहे हैं.
क्या आपकी नज़रें भी हैं चील की तरह तीखी?
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आपके सामने ढेर सारे सूखे पत्ते हैं, लेकिन अगर आप अपनी आंखों और दिमाग का इस्तेमाल करेंगे तो समझ जाएंगे कि उसमें एक मेंढक छिपा है, जिसे बहुत ही चालाकी से छिपाया गया है. जिसे आपको ढूंढकर सिर्फ तीन सेकंड में बताना है. अगर आपने इसे तय समय में हल कर लिया तो माना जाएगा कि आपकी नज़रें चील की तरह तीखी हैं.
हमें उम्मीद है कि आपने इस इल्यूजन को तय समय में अच्छी तरह से हल कर लिया होगा. हालांकि, जो लोग ऐसा नहीं कर पाए उनके लिए हमने ऊपर एक जवाबी तस्वीर शेयर की है. जिसकी मदद से आप अपना जवाब मिला सकते हैं और देख सकते हैं कि मेंढक कहां छिपा है.
Read Also: मुस्कुराना भी मुश्किल, आंसू बहाना भी! ये लड़की जी रही है एक ऐसी ही दुर्लभ बीमारी के साथ