Homeटेक & ऑटोटायर पंचर की परेशानी से पाएं छुटकारा, ये तीन मस्त गैजेट्स बनाएंगे...

टायर पंचर की परेशानी से पाएं छुटकारा, ये तीन मस्त गैजेट्स बनाएंगे आपका सफर बेफिक्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Two wheeler tyre puncture repair gadgets: बाइक या स्कूटर चलाते हैं? तो टायर पंचर का झंझट आपको भी सताता होगा ही. खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां पंचर ठीक कराने वाला भी आसानी से नहीं मिलता, वहां ये परेशानी और बढ़ जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि केवल 1000 रुपये में आप इस चिंता से हमेशा के लिए मुक्त हो सकते हैं? जी हां, अब आप पंचर होने के बाद भी अपनी गाड़ी चला सकते हैं! आइए जानते हैं तीन ऐसे गैजेट्स के बारे में जो बना देंगे आपका सफर बेफिक्र-

1. फ्लैट टायर व्हील पुलर बूस्टर

इस डिवाइस का नाम है फ्लैट टायर व्हील पुलर बूस्टर, जिसे आप अमेज़न से सिर्फ ₹999 में खरीद सकते हैं। इसकी अधिकतम क्षमता 500 किलो वजन उठाने की है। इसका मतलब है कि पंचर होने पर भी आप अपनी बाइक या स्कूटर को कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। खास बात यह है कि अमेज़न इस पर 80% का डिस्काउंट भी दे रहा है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कई बार ऐसी जगहों पर पंचर हो जाता है जहां दूर-दूर तक कोई मिस्त्री नहीं मिलता। ऐसे में यह डिवाइस आपकी परेशानी दूर कर सकता है।

2. पोर्टेबल एयर कंप्रेसर: हवा भरने की सहूलियत

इसके अलावा, अपने दोपहिया वाहन के साथ एक पोर्टेबल एयर कंप्रेसर रखना भी फायदेमंद है। आजकल बाजार में USB से चलने वाले पोर्टेबल एयर कंप्रेसर मिलते हैं जो काफी छोटे भी होते हैं। हालांकि, इसके लिए आपकी बाइक या स्कूटी में USB पोर्ट होना जरूरी है। कुछ कंपनियां अब बाइक और स्कूटी में USB पोर्ट दे रही हैं, लेकिन अगर आपके वाहन में नहीं है तो आप इसे बाजार से सस्ते में लगवा सकते हैं।

3. पंचर रिपेयर किट

अगर पंचर छोटा है तो आप पंचर रिपेयर किट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये किट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाती हैं। इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी कीमत काफी कम होती है। ये किट आकार में भी छोटी होती हैं जिन्हें आप आसानी से अपने वाहन के डिब्बे में रख सकते हैं।

Read Also: अब पेट्रोल की जगह इस तेल से चलेगी Bajaj Pulsar, कंपनी ने दिखाया नया अवतार

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular