Optical Illusion : आपने अक्सर ऐसी तस्वीरें जरूर देखी होगी, जो इंसान की आंखों और दिमाग को भ्रमित करने का काम करती हैं। इस तरह की तस्वीरों में एक प्रकार का ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) होता है, जिसकी वजह से एक ही तस्वीर में अलग अलग एंगल दिखाई देते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी की ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक हाथी के चित्र को दिखाया गया है। इस तस्वीर में हाथी के पैरों को लेकर इल्यूजन देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कई लोगों को हाथी के 4 पैर दिखाई देते हैं तो कुछ 5 से 6 पैरों की गिनती करने लगते हैं।
Optical Illusion – How many legs does this elephant have? #optical #Illusion #elephant #legs pic.twitter.com/G6ncSVtQTl
— 𝙈𝙖𝙧𝙩𝙞𝙣𝙖 𝙍𝙤𝙨𝙚𝙢𝙖𝙣𝙣 🌹😎🇩🇪 (@MartinaRosemann) December 20, 2016
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर को चित्रकार Martina Rosemann द्वारा बनाया गया है, जिन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाथी की तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि हाथी के कितने पैर हैं। इसके बाद उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यूजर्स ने कई मजेदार जवाब दिए, लेकिन कोई भी हाथी के असल पैरों की गिनती करने में कामयाब नहीं हो पाया था।
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में हाथी के पैर 4 दिखाई देते हैं, लेकिन अगर आप तस्वीर को दूसरे एंगल से देखते हैं तो उसके पैरों की संख्या कभी 5 तो कभी 6 हो जाती है। ऐसे में किसी को भी यह समझ नहीं आया कि असल में हाथी के पैर कितने हैं और उनकी पहचान कैसे की जाए।
दरअसल इस तस्वीर को बनाने वाले आर्टिस्ट ने बहुत ही चतुराई के साथ हाथी के पैरों के साथ खेल खेला है, जिसके तहत हाथी के पैरों के आसपास के एरिया पूरी तरह से ड्रॉ नहीं किया गया है। इस तरह चित्रकार ने हाथी के पैरों को छिपाने की कोशिश की है, ताकि तस्वीर को देखने पर एक प्रकार का इल्यूजन पैदा हो।
आपको बता दें कि असल में उस हाथी के 4 ही पैर हैं, जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं। लेकिन अगर आप इस तस्वीर को ज्यादा देर तक अलग अलग एंगल से देखते हैं, तो आपको ऑप्टिकल इल्यूजन होने लगेगा जिसकी वजह से आपको हाथी के कई पैर दिखने लगेंगे। ये भी पढ़ें – ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, इसकी कीमत पर खरीद सकते हैं लग्जरी कार और शानदार घर