Homeटेक & ऑटोये है दुनिया का सबसे छोटा AC, इसके सामने बड़े-बड़े कूलर हैं...

ये है दुनिया का सबसे छोटा AC, इसके सामने बड़े-बड़े कूलर हैं फेल, कीमत महज 399 रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Multi-function Mini Portable Air Conditioner : महामारी के इस दौर में ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम करने पर मजबूर हो गए हैं, जिसकी वजह से घंटों तक एक ही जगह पर बैठकर काम करना पड़ता है। ऐसे में गर्मी का मौसम शुरू होने पर घर से काम करने में ज्यादा समस्या होने लगती है, क्योंकि घंटों तक लैपटॉप या कंप्यूटर के आगे बढ़ने से तेज गर्मी का एहसास होता है।

ऐसे में अगर आप अपने लिए छोटा सा पोर्टेबल एयर कंडीशनर की तलाश कर रहे हैं, तो आप अपने घर पर मिनी एसी लगा सकते हैं। इस एयर कंडीशनर का साइज इतना छोटा है कि आप इसे अपने वर्क स्टेशन के पास आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं, जो अपने छोटे साइज के मुकाबले कई गुना ज्यादा कूलिंग देता है।

क्या है मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर?

आज तक आपने विंडो और स्प्लिट एसी के बारे में ही सुना होगा, जो साइज में बड़े होने के साथ साथ बिजली की खपत भी काफी ज्यादा करते हैं। लेकिन आज हम आपको मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Mini Portable Air Conditioner) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साइज में एक ब्लूटूथ स्पीकर के बराबर है लेकिन कमाल के कूलिंग सिस्टम के लिए जाना जाता है। ये भी पढ़ें – इस LED LAMP को जलाने से मिनटों में खत्म हो जाएंगे मच्छर, कीमत महज 699 रुपए 

इस मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Multi-function Mini Portable Air Conditioner) को Lacasha नामक ई-कॉमर्स वेबसाइट सेल कर रही है, जो स्टाइलिश दिखने के साथ साथ काफी लाइट वेट और ईजी टू यूज है। इस मिनी पोर्टेबल एसी को यूएसबी केबल से कनेक्ट करके आसानी से चलाया जा सकता है, जो बिजली की कम खपत करने के साथ साथ बेहतरीन कूलिंग देता है।

399 रुपए में मिलेगी शानदार कूलिंग (Multi-function Mini Portable Air Conditioner)

इस मिनी एसी (Multi-function Mini Portable Air Conditioner) को यूज करने में उतनी ही बिजली खर्च होगी, जितनी बिजली आपके मोबाइल फोन को चार्ज करने में खर्च होती है। ऐसे में इस पोर्टेबल एसी को यूज करने से आपके बिजली के बिजल में ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन आप इसकी ठंडी हवा के सामने बैठकर घंटों तक काम कर सकते हैं।

इस पोर्टेबल एसी की कीमत महज 399 रुपए है, जिसमें डिलीवरी चार्ज को एड कर दिया जाए तो यह मिनी एयर कंडीनशर आपको 450 रुपए की कीमत पर आसानी से मिल जाएगा। फिलहाल यह मिनी एसी सिर्फ Lacasha की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है, इसलिए आप इसे बाजार से खरीदने के बारे में नहीं सोच सकते हैं।

इस छोटे से एसी को आप अपने वर्क स्टेशन के साथ इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर इसे कंप्यूटर टेबल के साइड में रखकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपके आसपास के एरिया को ठंडा बनाए रखेगा। इसके अलावा आप चाहे तो इस मिनी एसी को अपने बेड की साइड टेबल पर रखकर सोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – काम की बात: विंडो और स्प्लिट एसी में कौन है ज्यादा बेहतर, इस तरह करें सही एयर कंडीशनर का चुनाव

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular