हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास अपना एक घर हो, जिसमें वह अपने बच्चों और परिवार के साथ सुकून की जिंदगी व्यतीत कर सके। ऐसे में विभिन्न शहरों में मकान और जमीन के रेट अलग-अलग होते हैं, जो उस जगह की लोकेशन और सुख सुविधाओं पर निर्भर करते हैं।
लेकिन आज हम आपको भारत में स्थित एक विचित्र घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक नहीं बल्कि दो राज्यों में मौजूद है। इस घर जो बेडरूम है वह महाराष्ट्र राज्य में है, जबकि घर की किचन तेलंगाना राज्य में स्थित है। ऐसे में इस घर के मालिक को महाराष्ट्र और तेलंगाना दोनों राज्यों को हाउस टैक्स देना पड़ता है।
दो राज्यों के बीच बसा है अनोखा घर
तेलंगाना के चंद्रपुर जिले में स्थित महाराजगुड़ा गाँव राज्य की सीमा पर स्थित है, जहाँ एक ऐसा घर है जो महाराष्ट्र और तेलंगाना दोनों राज्यों के बीच बांटा हुआ है। इस घर के मालिक उत्तम पवार हैं, जिनके घर की दीवारों पर चॉक से सीमा रेखा बनाई है। इस सीमा रेखा की वजह से उत्तम पवार का घर दो राज्यों में बंट गया है, जिसमें एक तरफ तेलंगाना और दूसरी तरफ महाराष्ट्र लिखा हुआ है। Read Also: 42 वर्षीय टीचर को हुआ 20 साल की छात्रा से प्यार, मंदिर में रचाई शादी, वायरल हो रहा है वीडियो
इस घर में कुल 8 कमरे मौजूद हैं, जिसमें 4 कमरे तेलंगाना और किचन राज्य में स्थित हैं। इसके अलावा घर के अन्य चार कमरे, बॉथरूम और आंगन महाराष्ट्र में आते हैं, जबकि इस घर में कुल 13 सदस्य रहते हैं। उत्तम पावर का कहना है कि उनके गाँव में साल 1969 में बाउंड्री सर्वे हुआ था, जिसके बाद उनका घर दो राज्यों में बंट गया था।
Maharashtra | A house in Maharajguda village, Chandrapur is spread b/w Maharashtra & Telangana – 4 rooms fall in Maha while 4 others in Telangana
— ANI (@ANI) December 15, 2022
Owner, Uttam Pawar says, "12-13 of us live here. My brother's 4 rooms in Telangana&4 of mine in Maharashtra, my kitchen in Telangana" pic.twitter.com/vAOzvJ5bme
उत्तम पावर या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है और न ही वह अपना घर छोड़ने के लिए तैयार हैं, जिसकी वजह से उन्हें तेलंगाना और महाराष्ट्र दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों को हाउस टैक्स देना पड़ता है। वहीं इस परिवार के सदस्य तेलंगाना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब कोई घर या गाँव दो राज्यों की सीमा के बीच मौजूद है। बल्कि नागालौंड के मोन जिले में स्थित लोंगवा गाँव में एक ऐसा घर भी मौजूद है, जिसका आधा हिस्सा भारत और आधा भाग म्यांमार में स्थित है। इस घर के बीचों बीच से अंतर्राष्ट्रीय सीमा होकर गुजरती है, जिसकी वजह से यह घर दो देशों के बीच बंटा हुआ है।
Read Also: मेरठ में तैयार हुआ 10 किलो का महा बाहुबली समोसा, खाने वाले व्यक्ति को 71 हजार रुपए का ईनाम