HomeIndia42 वर्षीय टीचर को हुआ 20 साल की छात्रा से प्यार, मंदिर...

42 वर्षीय टीचर को हुआ 20 साल की छात्रा से प्यार, मंदिर में रचाई शादी, वायरल हो रहा है वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कहते हैं कि प्यार में न तो उम्र की कोई सीमा होती है और न ही रंग रूप का बंधन होता है, इसलिए प्यार को सबसे खूबसूरत इत्तेफाक माना जाता है। लेकिन बदलते दौर के साथ प्यार की परिभाषा भी बदलती जा रही है, जिसकी वजह से शिक्षक और छात्र के बीच प्यार होना बहुत ही आम हो गया है।

हाल ही में बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में रहने वाले एक 42 वर्षीय शिक्षक को अपनी छात्रा से प्यार से प्यार हो गया, जिसकी उम्र महज 20 साल है। ऐसे में शिक्षक और छात्रा न सिर्फ अपने प्यार को आगे बढ़ाया बल्कि मंदिर में सात फेरे लेकर एक दूसरे से शादी भी कर ली, जबकि उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

42 साल का टीचर और 20 साल की छात्रा

समस्तीपुर के रोसड़ा ने रहने वाली 20 वर्षीय श्वेता कुमारी (Sweta Kumari) अपने घर के पास मौजूद कोचिंग सेंटर में इंग्लिश की क्लास लेने जाती थी, जहाँ उन्हें संगीत कुमार नामक (Sangeet Kumar) टीचर पढ़ाते थे। ऐसे में इंग्लिश क्लास के दौरान की संगीत कुमार को श्वेता से प्यार हो गया और उन्होंने श्वेता से अपने दिल की बात कह दी। Read Also: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, शादी करने के लिए चेंज करवा लिया जेंडर

इसके बाद श्वेता ने संगीत कुमार के प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार लिया, जिसके बाद उन दोनों की प्रेम कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी। ऐसे में संगीत और श्वेता ने शादी करने का फैसला कर लिया जिसके बाद बीते गुरुवार को उन्होंने एक स्थानीय मंदिर में सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

संगीत और श्वेता की शादी में उनके कुछ दोस्त और जानकार मौजूद थे, जो शादी को वीडियो बना रहे थे। इस वीडियो में संगीत और श्वेता को फेरे लेते हुए देखा जा सकता है, जबकि उन दोनों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ-साफ दिखाई दे रही है और इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। Read Also: ये कैसा प्यार, दो जुड़वा बहनों का एक दूल्हा, खुशी–खुशी रचाई शादी, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

आपको बता दें कि संगीत कुमार की श्वेता से दूसरी शादी है, जबकि उनकी पहली पत्नी का कुछ साल पहले देहांत हो गया था। संगीत और श्वेता का घर भी आसपास है, जिसकी वजह से उन दोनों के प्यार दिन ब दिन गहरा होता चला गया और आखिरकार उन्होंने उम्र के फासले को नजरअंदाज करते हुए शादी कर ली।

पहले भी हो चुकी है टीचर और छात्रा की शादी

यह पहली बार नहीं है जब एक टीचर ने अपनी छात्रा से शादी की है, बल्कि इससे पहलेसाल 2006 में पटना यूनिवर्सिटी के हिन्दी प्रोफेसर मटुकनाथ को अपनी छात्रा जूली से प्यार हो गया था। मटुकनाथ और जूली की उम्र में काफी फर्क था, जिसकी वजह से जूली के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे।

ऐसे में जूली ने प्रोफेसर मटुकनाथ के लिए अपने परिवार तक को छोड़ दिया था और उनके साथ शादी कर ली थी, जिसके बाद मटुकनाथ और जूली के रिश्ते पर खूब हंगामा हुआ था। यहाँ तक प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी जूली और मुटकनाथ ने एक दूसरे के साथ नहीं छोड़ा।

Read Also: 70 साल के बुजुर्ग को हुआ 65 साल की महिला से प्यार, बच्चों ने बोझ समझ घर से निकाला तो दोनों ने आपस में कर ली शादी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular