Homeज्ञानUpi123pay: अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के कर पाएंगे UPI Payment, RBI...

Upi123pay: अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के कर पाएंगे UPI Payment, RBI ने जारी की नई UPI सर्विस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upi123pay: आज के आधुनिक दौर में हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है, जो बातचीत करने और संदेश पहुँचाने का एक सुलभ साधन है। हालांकि 130 करोड़ की आबादी वाले भारत में आज भी सैकड़ों लोग स्मार्ट फोन के बजाय फीचर फोन (Feature Phone Users) का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से वह यूपीआई (UPI) समेत कई सुविधाओं से वंचित हैं।

ऐसे में सरकार ने फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाली आबादी (Feature Phone Users) को यूपीआई सुविधा का लाभ उठाने का विकल्प देने का फैसला किया है, ताकि वह भी ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के जरिए अपनी जिंदगी को आसान बना सके। इसके लिए आरबीआई (RBI) द्वारा न्यू सर्विस (Upi123pay) लॉन्च की गई है, तो आइए इस यूपीआई सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

RBI ने लॉन्च की नई यूपीआई सर्विस (RBI to launch new Upi123pay service)

भारत में कई लोग स्मार्ट फोन (Smart Phone) का इस्तेमाल करते हैं, जिसके जरिए वह ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करके यूपीआई सर्विस (UPI Service) का लाभ उठाते हैं। हालांकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से लेकर शहरों में मजदूर वर्ग के लोग आज भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से वह यूपीआई सर्विस का फायदा नहीं उठा पाते हैं।

आईबीआई ने हाल ही में एक नई यूपीआई सर्विस लॉन्च की है, जिसे UPI123Pay नाम दिया गया है। इस यूपीआई सर्विस को फीचर फोन में बिना इंटरनेट पैक के भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजीसाथी नामक 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा भी जारी की गई है।

आरबीआई द्वारा लॉन्च की गई इस नई यूपीआई सर्विस से भारत की तकरीबन 40 करोड़ आबादी को सुविधा होगी, जो अब तक फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो भारत के 40 करोड़ लोग अब तक यूपीआई पेमेंट सिस्टम की पहुँच से दूर हैं, जो लेने देन प्रक्रिया के लिए कैश पर निर्भर करते हैं। ऐसे में UPI123Pay सर्विस लॉन्च होने से देश की बड़ी आबादी को यूपीआई से जुड़ने और उसका इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि आरबीआई ने दिसम्बर 2021 में फीचर फोन के लिए यूपीआई सर्विस जारी करने का ऐलान किया था, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया है। भारत में साल 2016 से ही यूपीआई पेमेंट सर्विस चालू हो चुकी थी, लेकिन उसका इस्तेमाल सिर्फ स्मार्ट फोन धारक ही कर सकते थे।

ऐसे में UPI123Pay सर्विस जारी होने से फीचर फोन धारकों को भी पेमेंट करने में सुविधा होगी, जिसकी वजह से उन्हें हर वक्त कैश लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सर्विस की मदद से ‘स्कैन एंड पे’ यानी कोड स्कैनिंग का ऑप्शन छोड़कर अन्य प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आसानी से किया जा सकता है।

UPI123Pay को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use UPI123Pay Service)

आरबीआई द्वारा लॉन्च किए गए UPI123Pay सर्विस का लाभ उठाने के लिए फीचर फोन धारक का मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, अगर मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक करवा लिजिए।

इसके बाद फीचर फोन धारक को 08045163666 नंबर पर कॉल करना होगा, जिसमें कंप्यूटर वाइस के जरिए UPI123Pay से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। इसके बाद ग्राहक को ट्रांजेक्शन मोड सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसके जरिए उसे अपना यूपीआई पिन जनरेट करना होगा, जिसके माध्यम से आगे यूपीआई पेमेंट की जा सकती है।

इस UPI123Pay सर्विस के जारी होने से गाँव और कस्बों में रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा सुविधा होगी, जिन्हें पैसों से सम्बंधित काम के लिए शहरों का रूख करना पड़ता है। इस यूपीआई सर्विस के जरिए व्यक्ति किसी को भी घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकता है या फिर खुद पेमेंट प्राप्त करके लाभ उठा सकता है।

ये भी पढ़ें – आपके Aadhar card पर कितने SIM कार्ड हैं चालू, घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी, ये है आसान तरीका

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular