How to Update Mobile Number in Aadhaar : जब लोग आधार कार्ड सेंटर पर अपना आधार बनवाने जाते हैं। तो वहां आधार बनाने वाला व्यक्ति जल्दबाजी में लोगों के आधार में बहुत सारी गलतियां कर देता है। यदि आपके आधार कार्ड में भी इस प्रकार की कोई गलती है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। अब आप इसे घर बैठे सुधार सकते हैं।
कई लोगों के आधार (Aadhaar Card) में अक्सर उनके नाम, पिता के नाम, एड्रेस आदि में भूलवश गलतियां हो जाती हैं। इस प्रकार की गलतियां आमतौर पर लगभग सभी के आधार में देखने को मिलती हैं। जिसके कारण लोगों को उनके द्वारा कराए जाने वाले जरूरी कामों में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आधार में होने वाली गलतियों को सुधारने के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिससे उनके समय के साथ साथ पैसों का भी नुकसान होता है। ये भी पढ़ें – आधार कार्ड में पसंद नहीं आ रही है पुरानी फोटो, इस आसान तरीके को फॉलो करके आज ही करवाएं चेंज
किसी सरकारी या प्राइवेट कार्य को करना हो, जरूरी दस्तावेज बनवाना हो या बैंक में खाता आदि खुलवाना हो, यहां तक कि सिम ख़रीदने के लिए भारत सरकार द्वारा आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। क्योंकि आधार में आपका फोटो, नाम, पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक आदि मौजूद होता है। और जब आधार में किसी प्रकार की त्रुटि होती है। तो हमें किसी भी कार्य को करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यदि आपके आधार (Aadhaar Card) में भी इस प्रकार की कोई त्रुटि है। इस प्रकार की गलतियों को ठीक करने के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर का होना अति आवश्यक है। यदि किसी कारणवश आपका मोबाइल नंबर बदल गया है, या खो गया है। तो इसे अपडेट करना बहुत जरूरी है। अपने आधार में मोबाइल नंबर को अपडेट (Aadhaar Update) करने के लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप खुद से घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा ही कर सकते हैं। Aadhaar Mobile Number Update at Home
ये भी पढ़ें – काम की बात: आपके Aadhaar से कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक, जानें बस चंद मिनटों में
आधार में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट? Aadhaar Mobile Number Update
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में टाइप करना है https//uidai.gov.in और इसे सर्च करें।
- अब आपके सामने आधार की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी, अब इसके होम पेज पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद आपको अपना वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसे आप अपने आधार में अपडेट करना चाहते हैं।
- अब आपको सामने दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- फिर आपको गेट ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक महीना खुलकर आएगा जो आपके द्वारा दी गई सारी सर्विसेज को नोट करता है। इसमें आपको मोबाइल नंबर नाम पता ईमेल विकल्प नजर आएंगे।
- अब इसमें से आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने का विकल्प चुनना है और मांगी गई सारी जानकारियों को भरना है।
- अब कैप्चा को भरें और आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करें।
- फिर Save & Proceed पर क्लिक करके फाइनल सबमिट करें।
इस तरह से आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन के जरिए आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते। ये भी पढ़ें – आपके आधार कार्ड के जरिए हो सकता है फर्जीवाड़ा, इस आसान ट्रिक से जानें कहां-कहां हो रहा है आधार का इस्तेमाल