Homeलाइफ स्टाइलIRCTC Kashmir Tour: कश्मीर घूमना हुआ अब और भी आसान, जानिए IRCTC...

IRCTC Kashmir Tour: कश्मीर घूमना हुआ अब और भी आसान, जानिए IRCTC का ये खास प्लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC Kashmir Tour: सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ। जी हां गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू होने वाली है और गर्मियों में ज्यादातर लोग हिल स्टेशन (Hill Station) जाना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसे में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक खुशखबरी लाए हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं आईआरसीटीसी (IRCTC) की एक ऐसे सुनहरे ऑफर के बारे में जिसको जानने के बाद आपका दिल भी गुदगुदा उठेगा।

जी हां अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो यह ऑफर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए बेहतरीन सुनहरा मौका लाया है वह भी कश्मीर घूमने का। Kashmhir Tour at Low Budget

वैसे तो कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां पर घूमने के लिए हर कोई बेताब रहता है। आपको बता दें कि लोगों को कश्मीर का नाम सुनते ही वहां की हरियाली वहां की सुंदरता वहां के पहाड़ वहां के झरने देखने का मन करता है। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर इतना ज्यादा सुंदर है कि हर कोई उसको देखने के लिए बेचैन रहता है। अगर आप भी कश्मीर घूमने की इच्छा रखते हैं तो IRCTC जल्दी आपकी इच्छा पूरी करने वाला है। ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड

आईआरसीटीसी (IRCTC) कश्मीर घूमने का एक सुनहरा मौका अपने यात्रियों को दे रहा है अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के जरिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन महज 32600 में अपने यात्रियों के लिए यह सुनहरा अवसर लेकर आया है पैकेज का नाम उन्होंने “Exotic Kashmir” रखा है।

इस दिन जाएगी पहली फ्लाइट

आपको बता दें है कि आईआरसीटीसी अपने इस पैकेज (IRCTC Tour Package) के माध्यम से आपको कश्मीर की कई सारी बेहतरीन जगह पर घुमाया जाएगा। जिसमें आपको श्रीनगर से लेकर गुलमर्ग सोनमर्ग पहलगाम तक घूमने का मौका मिलेगा। 6 रात और 7 दिन के टूर की शुरुआत 1 जून पर हो जाएगी आपको बता दें कि पहली फ्लाइट 1 जून को रवाना होगी और दूसरी फ्लाइट 7 जून को जाएगी। हालांकि इस पूरे पैकेज की डिटेल आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट (IRCTC Official Website) पर मिल जाएगी। जहां पर उन्होंने सारी चीजों को शेयर किया हुआ है। ये भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप

गुलमर्ग में मिलेगा इन खास चीजों का आनंद

आपको बता दें कि घूमने के लिए यात्रियों को सबसे पहले रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर जाना होगा। जहां से फ्लाइट श्रीनगर के लिए रवाना होगी। इतना ही नहीं वहां एक रात के लिए रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ सभी के खाने-पीने का इंतजाम भी किया जाएगा। सुबह के बाद फ्लाइट यात्रियों को गुलमर्ग पहुंचा देगी। जहां गोल्फ कोर्स से लेकर हॉर्स राइडिंग केबल कार की सवारी इन सभी चीजों का आनंद आपको मिलेगा।

बोट हाउस में मिलेगी रुकने की व्यवस्था

आपको बता दें कि गुलमर्ग में कुछ समय आराम करने के बाद फ्लाइट वापस श्रीनगर वापस आ जाएगी। जहां यात्रियों को एक रात रुकना होगा। इसके बाद सभी को पहलगाम में घुमाया जाएगा। जहां पर आपको सबसे फेमस केसर के बागों को भी देखने का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। पहलगाम में खाने के साथ-साथ आपके रुकने का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा। पहलगाम के बाद आप कुशीनगर के मशहूर बागों में घूमने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं वहां पर आप बोट हाउस में रुकने का भी आनंद ले पाएंगे। वहां से अगले दिन यह फ्लाइट रांची के लिए वापस आएगी। ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular