Homeबिज़नेसआधार कार्ड में पसंद नहीं आ रही है पुरानी फोटो, इस आसान...

आधार कार्ड में पसंद नहीं आ रही है पुरानी फोटो, इस आसान तरीके को फॉलो करके आज ही करवाएं चेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Photo Update: भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण और अहम दस्तावेज माना जाता है, जो किसी नागरिक की पहचान बताने का काम करता है। ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा देश भर में रहने वाले नागरिकों के आधार कार्ड बनवाए जाते हैं, जिसमें व्यक्ति विशेष की तस्वीर भी मौजूद होती है।

हालांकि कई लोगों को अपने आधार कार्ड की तस्वीर बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है, क्योंकि उसमें चेहरा काला और अजीब-सा दिखाई देता है। ऐसे में अगर आपको भी अपने आधार कार्ड पर छपी फोटो पसंद नहीं है, तो आप उसे आसानी से बदल सकते (Aadhaar Card Photo Update) हैं और इसके लिए आपको बहुत आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे बदलें आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो (How to Change Photo in Aadhaar Card)

UIDAI अब तक भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड में नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने की सुविधा देता था, लेकिन अब इसमें फोटो अपडेट करने का विकल्प भी शामिल कर दिया गया है। ऐसे में आप घर बैठ कर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आधार कार्ड में मौजूद फोटो को बदल सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ आधार नामांकन फॉर्म का विकल्प मौजूद होगा। उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें ग्राहक को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी।

इसके बाद आपको उस फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालना होगा और उसे लेकर आधार नामांकन केंद्र पर चले जाए, जहाँ अधिकारी आपके फॉर्म को चेक करेंगे और फिर आपकी नई तस्वीर क्लिक की जाएगी। इसके साथ ही आपको 100 रुपए फीस भी जमा करनी होगी, जिसके बाद आपको अधिकारी द्वारा एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी।

उस स्लिप पर अनुरोध संख्या यानी यूआरएन लिखा होगा, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड से जुड़े अपडेट को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। आधार कार्ड में तस्वीर बदलने में लगभग 90 दिनों का समय लगता है, हालांकि यह काम 30 से 45 दिनों के अंदर ही पूरा हो जाता है।

ऐसे में आपको आधार कार्ड में लगी फोटो के लिए नामांकन केंद्र ही जाना होगा, क्योंकि वहाँ आपकी नई तस्वीर क्लिक की जाएगी। इसलिए ध्यान रखें कि नामांकन केंद्र जाने से पहले अच्छी तरह से तैयार हो जाए, ताकि आधार कार्ड में आपकी फोटो एकदम फर्स्ट क्लास आए।

ये भी पढ़ें – बैंक सम्बंधी धोखाधड़ी से बचने के लिए आज ही लॉक करें अपना आधार नंबर, फॉलो करें ये आसान तरीका

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular