Homeटेक & ऑटोअब धूप से चार्ज होंगे मोबाइल फोन और लैपटॉप, इस कंपनी ने...

अब धूप से चार्ज होंगे मोबाइल फोन और लैपटॉप, इस कंपनी ने लॉन्च किया धांसू डिवाइस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सर्दी के मौसम में धूप में बैठकर मूंगफली खाने का अपना अलग ही मजा होता है, जबकि धूप से शरीर को काफी ऊर्जा भी प्राप्त होती है। ठीक इसी प्रकार सोलर पैनल भी सूरज की रोशनी को ऊर्जा में तब्दील करके बिजली बनाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बाज़ार में ऐसे गैजेट्स भी आ रहे हैं जिन्हें धूप से चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

आमतौर पर मोबाइल फोन और लैपटॉप को चलाने के लिए उनकी बैटरी को बिजली से चार्ज करना पड़ता है, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब आप इस काम को धूप की मदद से भी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटा-सा डिवाइस खरीदना होगा, जिसकी मदद से आप धूप से मोबाइल फोन और लैपटॉप को चार्ज कर पाएंगे।

सोलर पावर बैंक से चार्ज करें मोबाइल फोन

इस डिवाइस का नाम Dexpole है, जो एक एडवांस सोलर पावर बैंक है। आमतौर पर पावर बैंक को बिजली की मदद से चार्ज किया जाता है, लेकिन इस सोलर पावर बैंक को आप सूरज की रोशनी से चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको Dexpole पावर बैंक को धूप में रखना होगा, जो कुछ घंटों में फुल चार्ज हो जाता है। Read Also: Xiaomi लॉन्च करेगा वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, स्टाइलिश लुक देखकर लोग बोले- बार बार देखो, हजार बार देखो

इस सोलर पावर बैंक में 24, 000 mAh की बैटरी मिलती है, जबकि इसके ऊपर सोलर प्लेट भी लगी हुई है। ऐसे में जब आप इस पावर बैंक को धूप में रखते हैं, तो सोलर प्लेट्स की मदद से वह 5 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाता है। इस सोलर पावर बैंक की मदद से आप मोबाइल फोन और लैपटॉप को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

इतना ही नहीं इस सोलर पावर बैंक को बिजली की मदद से भी चार्ज किया जा सकता है, जिसके लिए अलग से वॉल सॉकेट की सुविधा उपलब्ध है। बिजली की मदद से सोलर पावर बैंक को 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जिसकी इस डिवाइस में चार्जिंग परसेंट को दिखाने के लिए LED डिस्प्ले भी दी गई है।

11, 871 रुपए है कीमत

कंपनी की मानें तो इस सोलर पावर बैंक की मदद से iPhone 14 Pro Max को 4 बार चार्ज किया जा सकता है, जबकि iPad Pro को 2 बार चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में 2 USB-A पोर्ट भी मिलते हैं, जबकि इसका वजन सिर्फ 1.2 किलोग्राम है और यह एक वाटर प्रूफ डिवाइस है।

Dexpole कंपनी इस सोलर पावर बैंक को किकस्टार्टर कैंपेन के तहत बाज़ार में लॉन्च कर रही है, जिसकी वजह से इसकी कीमत 146 डॉलर यानी 11, 871 रुपए रखी गई है। इस सोलर पावर बैंक को घर के अंदर और बाहर कहीं पर भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें एक साल की वॉरेंटी भी मिलती है और यह पावर बैंक पानी के संपर्क में आने से भी खराब नहीं होता है।

Read Also: आईफोन-सैमसंग की होगी छुट्टी, मार्केट में आया धांसू बैट्री और 2 स्क्रीन वाला वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, मोबाइल बाजार में मची खलबली

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular