Homeटेक & ऑटोआईफोन-सैमसंग की होगी छुट्टी, मार्केट में आया धांसू बैट्री और 2 स्क्रीन...

आईफोन-सैमसंग की होगी छुट्टी, मार्केट में आया धांसू बैट्री और 2 स्क्रीन वाला वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, मोबाइल बाजार में मची खलबली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oukitel कंपनी ने हाल ही में Oukitel WP 21 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की खासियत यह है कि यह पानी, धूल या गिरने पर भी खराब नहीं होगा। बिग फ्राइडे सेल के दौरान भारत के बाहर यह फोन पर 250 डॉलर (करीब 20 हजार रुपए) में इसकी बुकिंग की गई है।

बता दें कि यह डील 29 नवंबर को खत्म हो जाएगी। दुर्भाग्य से फोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इस फोन को लेकर रूस और ब्राजील में खासा क्रेज देखा गया है। यह एक रग्ड स्मार्टफोन है जो जल्दी खराब नहीं होता है इसके फीचर्स बेहद ही कमाल के हैं।

क्या है फीचर्स?

यह एक रग्ड स्मार्टफोन है यह स्ट्रांग एंड ड्यूरेबल बॉडी के साथ आता है जो एक्सट्रीम और हार्स कंडीशन का भी सामना आसानी से कर सकता है। फोन में डबल डिस्प्ले और एक प्रीमियम कैमरा सेटअप एवम अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। यह फोन अन्य फोनों से काफी मजबूत साबित हो रहा है।

इस फोन में 6.78 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 2460*1080p रेगुलेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में पीछे की तरफ एक दूसरा स्मार्ट डिस्प्ले है जो म्यूजिक, कॉल, ब्लूटूथ और कैमरा कंट्रोल को आसान कर देता है। फोन में पीछे की स्क्रीन काफी स्टाइलिश लगाई गई है।

आपको बता दें कि यह एक ऐसा रग्ड स्मार्टफोन है जिसके कैमरे में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है पहला 64MP का सोनी प्राइम सेंसर का है, जबकि दूसरा 20MP सोनी IMX350 ऑटोफोकस नाइट विजन लेंस है, वहीं तीसरा 2MP मैक्रो सेंसर है। सामने की तरफ 20MP का कैमरा लगाया गया है।

अगर आप ट्रैवल करते हैं तो आप फोटो के शौकीन जरूर होंगे। यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में 9800mAh की बैटरी मिलती है। जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फुल चार्ज होने में इस फोन को करीब 2 घंटे लगेंगे और आराम से 2 दिन तक चल सकता है।

फोन की और भी है खासियत

Oukitel WP 21 फोन में IP68 IP69k और लेटेस्ट MIL-STD-810H सर्टिफाइड है जो इसे पानी, धूल, शॉक प्रूफ बनाता है। फोन हार्ड सरफेस पर 1.8 फीट से गिरने पर भी नहीं टूटेगा। यह रेत, धूल और पानी प्रतिरोधी है। इसका मतलब है कि यह इससे डिवाइस के नुकसान होने का चांस काफी कम रहता है। बारिश और धूल भरी आंधी के दौरान इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होगा।

Read Also: Flipkart Black Friday Sale: आईफोन पर फिर से शुरू हुई लूट ऑफर, यहां जानिए सभी मॉडल की नई कीमत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular