Homeटेक & ऑटोअब पानी की टंकी से बनेगी बिजली, धुआंधार चलेंगे TV-पंखे, जानिए कैसे

अब पानी की टंकी से बनेगी बिजली, धुआंधार चलेंगे TV-पंखे, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली: अधिकतर घरों में पानी की टंकी लगी होती है जिसका इस्तेमाल घर के यूज के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं। पानी की टंकी में आप एक छोटू-सा डिवाइस लगाकर बिजली उत्पन्न कर सकते है और यहाँ से बनने वाली बिजली के सहारे आप कूलर, पंखे, टीवी सब धूआंधार चला पाएंगे।

इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम भी नहीं इकट्ठा करना पडता है। बहुत कम पैसों में इसका सेट-अप किया जा सकता है तो चलिए फिर जान लेते हैं कि किस तरह आपको इसका सेट-अप करना है।

ये छोटू डिवाइस बनाएगा बिजली (Hydro Generator)

पानी की टंकी के पास इस डिवाइस को लगाया जाता है। जो बिजली उत्पन्न करने का काम करता है और इससे उत्पन्न हुई बिजली के सहारे घर के छोट मोटे सभी एप्लायंसेज चलाए जा सकते हैं। इसको हाइड्रो जनरेटर के नाम से जाना जाता है। ये पानी के फ्लो के जरिए बिजली उत्पन्न की जा सकती है। जो बहुत कम खर्च में मिलती है।

ऐसा काम करता है Hydro Generator

बता दें हाइड्रो जनरेटर पानी की गति के हिसाब-सा काम करता है। इस डिवाइस के साथ एक टरबाइन कनेक्ट किया जाता है जो डायनमो के सहारे जुड़ा होता है। वॉटर टैंक में जो पाइप लगा होता है उसके पास इसे इनलेट आउटलेट में इन्स्टॉल करना होता है।

Read Also: ये गलतियाँ उड़ा देंगी फ्रिज के परखच्चे! कहीं आप भी तो आनजाने में नहीं कर रहे है ये भारी मिस्टेक्स

जब भी टंकी में पानी चलाया जाता है या फिर पानी जब टंकी से बाहर निकल रहा होता है तो बिजली बनती रहती है। जो टरबाइन लगा होता है वह बिजली उत्पन्न करती है। जिसको एक बैटरी के सहारे आप यूज में ले सकते हैं। खास बात है यहाँ से बनाई गई बिजली के जरिए आप घर के कई सारे डिवाइस को चला सकते हैं।

इस बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 से 9 घंटे तक का वक्त लग जाता है। एक बार इस्तेमाल करने के बाद फिर से इस बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 2–3 दिन तक नॉर्मल यूज कर सकते हैं। इसमें आने वाले खर्चे की बात करें तो इसकी कीमत इस जनरेटर के ऊपर निर्भर करती है हालांकि इसकी कीमते 1000 से लेकर 20 हजार रुपये तक होती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular