Homeटेक & ऑटोहीरो स्पलेंडर का आ गया स्पोर्ट्स एडिशन, लुक देखकर दीवाने हो रहे...

हीरो स्पलेंडर का आ गया स्पोर्ट्स एडिशन, लुक देखकर दीवाने हो रहे हैं लोग, देखें तस्वीरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Splendor Sports Edition: हीरो स्पलेंडर को देश की चुनिंदा मोटरसाइकिल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। हर मिडिल क्लास के लिए तो ये बाइक किसी सपने से कम नहीं है। हाल ही में Kobeyo Customs नाम के एक यूट्यूबर ने स्पलेंड बाइक का एक स्पोर्ट्स एडिशन शेयर किया है। जिसकी तस्वीर हर तरफ खूब वायरल हो रही है।

इस मोडिफाई किए गए लुक को लोग काफी पसंद कर रहे है। इस बाइक को कंपनी की तरफ से पेश नहीं किया गया है लेकिन ये रेंडर किया गया स्पोर्ट्स लुक काफी क्लासी लग रहा है तो चलिए इस बाइक की अन्य खूबीयों के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन में किए गए ये बदलाव

स्पलेंडर की स्पोर्ट्स एडिशन मोटरसाइकिल के सीट, सस्पेंशन, टायर एग्जॉस्ट को नए तरीके से डिजाइन किया गया है हालांकि इसके फ्यूल टैंक और हेडलेम्प में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंजन भी सेम रखा गया है लेकिन इसके ओवरऑल एक्सटीरियर में कई सारे बदलाव किए गए हैं।

इसके टायर्स में अलॉय व्हील दिए गए हैं। देखने में इसका डिजाइन हल्का-सा रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मेल खाता है। बता दें बाइक में सेफ्टी के लिहाज से डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है। इसका एग्जॉस्ट साइज पहले की अपेक्षा छोटा कर दिया गया है।

यहाँ देखें Splendor Sports Edition का वीडियो

देश की चहेती बाइक है Hero Splendor

Hero Splendor देश के लोगों के द्वारा भरपूर प्यार दिया जाता है यही कारण है सालों बाद भी इसका क्रेज लोगों से कम नहीं हुआ है। कंपनी भी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर समय-समय पर इसमें कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। इसकी लोकप्रियता का आकलन आप इन आंकडों से कर सकते हैं। एफवाई 2023 के दौरान हीरो स्पलेंडर की 32,55,744 युनिट्स सेल की गई थी।

Read Also: पुरानी Hero Splendor को इस ट्रिक के साथ बना दीजिए धांसू Electric Bike, फुल चार्ज में चलेगी 150 KM

ये हैं बाइक के स्पेसिफिकेशन

हीरो स्पलेंडर में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 8.02 पीएस की शक्ति और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। ये मोटरसाइकिल माइलेज के मामले में भी बढ़िया काम कर देती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular