आए दिन कृषि के क्षेत्र में युवाओं का रुझान बढ़ता जा रहा है। हमें रोज़ ऐसे बहुत से उदाहरण देखने को मिलते हैं जहाँ युवा अच्छी खासी नौकरी छोड़ कृषि कार्य में लग जाते हैं। इसमें एक और नाम जुड़ गया है इंजीनियर से किसान बने ‘नीरज ढांडा’ का जो 2-3 दिन तक ताजी रहने वाली अमरूद की इस प्रकार से खेती कर रहे हैं कि यह 15 दिन तक ताजे रहते हैं और इसे वह ₹550 प्रति किलो के हिसाब से ऑनलाइन बेचकर काफ़ी मुनाफा कमा रहे हैं।
हरियाणा के रोहतक के ‘नीरज ढांडा‘ (Neeraj Dhanda) का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था तो विरासत के रूप में पूर्वजों से उन्हें खेती-बाड़ी मिल गई। नीरज पढ़ाई में भी काफ़ी अच्छे थे और प्रारंभिक पढ़ाई के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ-साथ वह तरह-तरह के प्रयोग भी करते रहते थें। इसी क्रम में जब वह सातवीं क्लास में थें तब शीशी पर बैटरी लगाकर टॉर्च भी बनाए थें। वह बचपन से ही काफ़ी दृढ़ संकल्पित रहे हैं और एक बार जो ठान लेते थे उसे करके ही रहते थें।
पढ़ाई के दौरान जब वह घर आते थे तो परिवार वालों के साथ फ़सल को बेचने मंडी जाते थें और वहाँ बिचौलियों द्वारा अपने बड़ों का शोषण देखते थें। यह बात जब वह परिवार वालों को बताते थे तो वह बोलते थें कि इन्हीं बिचौलियों के वज़ह से तो हमारी फसलें बिकती हैं। यह सब बातें उन्हें काफ़ी निराश कर देती थी।
पढ़ाई पूरी होने के बाद वह नौकरी करने लगे परंतु उनके अंदर कहीं ना कहीं की खेती करने की भावना घर कर चुकी थी। इसके लिए वह पैसे बचाने लगे और जब कुछ पैसे इकट्ठे हो गए तो जींद से 7 किलोमीटर आगे संगतपुरा में 7 एकड़ ज़मीन में चेरी की खेती की। परंतु उनका यह प्रयास असफल हो गया तो घर वालों ने उन्हें सलाह दी कि पुनः नौकरी कर लें।
ये भी पढ़ें – राजस्थान के मरुस्थल में अनार की खेती, सलाना आय 25-30 लाख रुपये, बेटियों को दहेज में दिया 500 अनार के पौधे
परंतु नीरज अब अमरूद की खेती करने का मन बना चुके थे और इलाहाबाद से अमरूद के पौधों को लाकर अपने खेतों में लगाएँ। यह फ़सल काफ़ी अच्छी हुई परंतु जब वह इन्हें लेकर मंडी गये तो सारे बिचौलिए एक हो गए और इनके फल ₹7 प्रति किलो के हिसाब से बिकें। इसके जवाब में नीरज ने गाँव और शहर से सटे 6 काउंटर लगाए और यहाँ अमरुद दोगुने दाम पर बिक गए। काउंटरों के जरिए थोक विक्रेता भी सीधे उनके खेतों तक पहुँचने लगे थें।
अब इस फ़सल में उन्हें बस इस बात की चिंता थी कि यहाँ बहुत जल्दी खराब हो जाती थी और इसके लिए उन्होंने एक प्रयोग करने का सोंचा जिसके लिए वह छत्तीसगढ़ गए और वहाँ नर्सरी से थाईलैंड के ‘जम्म्बो ग्वावा’ के पौधे खरीदें और अपने खेत में लगा दिया। इसमें उन्होंने बहुत मेहनत किया और पोषण के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल किया जिसका परिणाम यह हुआ कि उनके खेत के अमरुद वज़न में एक से डेढ़ किलो तक के और स्वाद और मीठापन में इलाहाबादी अमरूद के हुए। इनका काफ़ी डिमांड रहने लगा।
ये भी पढ़ें – सीए की नौकरी छोड़ बनाया खेती को अपना प्रोफेशन और कर रहे लाखों की कमाई
आगे वह अपनी कंपनी बनाकर हाईवे बेल्ट पर इन अमरूदों को ऑनलाइन बेचने लगें, जिसकी क़ीमत ₹550 प्रति किलो रखी थी। यह अमरुद 10 से 15 दिनों तक ताजी रहती थी जो ग्राहकों को काफ़ी आकर्षित करने लगी थी। ग्राहक इस पर अपने ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते हैं और इनके यहाँ आर्डर के 36 घंटे के बाद डिलीवरी की भी व्यवस्था है।
आज नीरज के अमरूद की खेती को देखने के लिए दूर-दूर से भी लोग आ रहे हैं और इनमें से कुछ लोग यह तरीक़ा भी सीखना चाहते हैं। लोगों को तरीक़ा सिखाने के लिए नीरज मूल्य सारणी बनाए हैं और निर्धारित मूल्य पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। भविष्य में नीरज ग्रीन टी, ऑर्गेनिक गुड्स और शक्कर को भी ऑनलाइन बेचने के प्रयास में है।
नीरज के बड़े बुजुर्गों इन्हें ‘सफेद हाथी’ कहते हैं जो इन्हें ख़ुशी से भर देता है। खुश होकर वह कहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ी अब नौकरी के बजाय खेती में अपना भविष्य देखेगी। नीरज का यह प्रयास निश्चय ही देश में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है और हमारी नई पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले रही है। इन सब के लिए हम नीरज को बहुत सारी बधाइयाँ देते हैं।
ये भी पढ़ें – नींबू की खेती में दो लाख की लागत से 6 लाख मुनाफा कमा रहे हैं भीलवाड़ा के अभिषेक जैन