भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में भले ही गौतम अडानी सबसे पहले पायदान पर मौजूद हैं, लेकिन पैसे खर्च करने और नए-नए निवेश करने के मामले में बिजनेस मैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सबसे आगे रहते हैं। मुकेश अंबानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी गितनी एशिया के सबसे दिग्गत उद्योगपतियों में की जाती है।
ऐसे में पिछले दिनों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई (Dubai) में 80 मिलियन डॉलर की कीमत पर एक नया घर खरीदा था, क्योंकि वह जल्द ही होटल के बिजनेस में कदम रखने वाले हैं। लेकिन अब मुकेश अंबानी ने दोगुना कीमत पर एक नई हवेली खरीदी है, जिससे उनकी रहीसी और बिजनेस माइंड का पता चलता है।
मुकेश अंबानी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हमेशा अपने बिजनेस और काम की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, ऐसे में इन दिनों वह एक महंगे और लग्जरी हवेली को खरीदने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रिलायंस कंपनी के संस्थापक मुकेश अंबानी (Reliance Chairman Mukesh Ambani) ने कुवैत के मशहूर बिजनेस मैन मोहम्मद अलशाया (Alshaya’s) से एक पाम जुमेराह हवेली (Jumeirah Mansion) खरीदी है, जिसकी कीमत 163 मिलियन डॉलर है।
मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गई इस हवेली की कीमत भारतीय कैरेंसी में 1,353 करोड़ रुपए है, जिसे दुबई के सबसे महंगे आवासीय सौदों में से एक बताया जा रहा है। इस हवेली को खरीद कर मुकेश अंबानी ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसमें उन्होंने 80 मिलियन डॉलर यानी 640 करोड़ रुपए का घर खरीदा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इससे पहले जो घर खरीदा था, उन्होंने उसे अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को गिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा रिलायंस ग्रुप ने साल 2021 में यूके में स्थित स्टोक पार्क लिमिटेड को 79 मिलियन डॉलर की कीमत पर अपने नाम कर लिया था।
आपको बता दें कि दुबई की मॉडन लाइफ और लग्जरी बिल्डिंग्स हमेशा की दुनिया भर के अमीर बिजनेस मैन व उनके परिवारों को अपनी तरफ आकर्षित करती रहती है, जिसकी वजह से दुबई में दुनिया के सबसे रहीस लोगों के घर या अपार्टमेंट मौजूद हैं।
यही वजह है कि साल 2022 में यूबीएस ग्लोबल हाउसिंग बबल इंडेक्स में दुबई को बेहद कीमती शहर बताया गया है, जो न्यूयॉर्क और लंदन जैसे शहरों को महंगे घरों व प्रॉपर्टी के मामले में कड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) द्वारा दो बार दुबई में प्रॉपर्टी खरीदे जाने से यह बात सच हो गई है कि दुबई रहीसों को केंद्र बनता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें –
केरल की पहली आदिवासी एयर होस्टेस बनी गोपिका गोविंद, 12 साल की उम्र में देखा था हवा में उड़ने का सपना
#PathaanTeaser : क्या शाहरुख खान के बर्थडे के दिन रिलीज किया जाएगा पठान का टीजर, जानिए
UPPCS Results : UPSC परीक्षा में 4 बार फेल हुए थे अतुल सिंह, अब PCS परीक्षा में किया टॉप
Travel Now Pay later : अब बिना पैसों के भी रेलवे में कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई योजना