Morning Tips: जब हम सुबह उठते हैं तो हमारी कई ऐसी आदतें होती है जिस कारण हमारा पूरा दिन बेकार जाता है. इसकी वजह यह है कि हम अपनी दिनचर्या में कुछ ऐसी आदतों को अपना लेते हैं जो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गलत होता है, जिसकी वजह से पूरे दिन परेशान रहते हैं और आपका दिन खराब जाता है.
आज हम आपको कई ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जिसका सुबह उठने के बाद ध्यान रखना चाहिए और सुबह उठते ही इन चीजों को बिल्कुल भी ना देखें वरना काफी नुकसान हो सकता है.
आईना
आमतौर पर सुबह उठकर लोगों को आईना देखने की काफी आदत होती हैं तो आप यह जान ले कि आप उस दिन जिस काम के लिए भी निकलने वाले हैं, उसमें आपको सफलता नहीं मिलने वाली है. सुबह उठते ही आईना देखना एक नकारात्मकता की ओर संकेत देता है जिस कारण हमारे सारे काम बिगड़ने लगते हैं.
Read Also: सुबह उठते ही इन पक्षियों को देखने से बदल जाती है किस्मत, घर में होती धन की वर्षा
बंद घड़ी
वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि कभी भी हमें अपने घर में बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए. सुबह उठते ही यदि बंद घड़ी पर हमारा नजर चला जाता है तो हमें कई कामों में बाधा आने लगती है और जीवन में कई परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं.
परछाई
सुबह आंख खुलते ही परछाई का देखना खराब माना जाता है. कहते हैं कि अपनी या किसी और की परछाई सुबह उठते ही देखने से पूरे दिन निराशा हाथ लगती है और किसी काम में सफल नहीं हो पाते है.
खंडित मूर्ति
अगर आप उस जगह पर सोते हैं जहां आपके उठते ही आपकी नजर खंडित मूर्ति पर पड़ती है तो यह बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं है. इससे परिवार में कलेश और विवाद उत्पन्न होती है.
Read Also: बिना नियम जाने हाथ-पैर में कभी न बांधे काला धागा, वरना झेलनी पड़ सकती है मुसीबत