Greater Noida Monorail: उत्तर प्रदेश में जब से सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से विकास कार्यों की रफ्तार बहुत ही तेज हो गई है। इसका असर उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों समेत नोएडा में खासतौर से देखने को मिल रहा है, जहाँ जल्द ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
ऐसे में जेवर एयरपोर्ट (Jewar international airport) को नोएडा से जोड़ने के लिए मोनो रेल परियोजना को शुरू किया जाएगा, जिसके तहत यात्रियों का एयरपोर्ट तक पहुँचना आसान हो जाएगा। इस रेपिड मेट्रो को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे दिल्ली वालों को जेवर एयरपोर्ट पहुँचने में आसानी होगी।
ग्रेटर नोएडा से जेवर तक दौड़ेगी मोनो रेल
इस नई मेट्रो लाइन को बनाने को लेकर मंत्रियों की खास बैठक हुई है, जिसमें परियोजना से जुड़े कार्यों और खर्चों पर चर्चा हुई है। एक अनुमान के मुताबिक इस मोनो रेल प्रोजेक्ट में प्रति किलोमीटर कंस्ट्रक्शन वर्क में लगभग 70 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, वहीं रेपिड एक्स के लिए प्रति किलोमीटर 250 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
Read Also: देश के इस शहर में चलने वाली है Air Pod Taxi, अब सफर करने का मजा हो जाएगा दोगुना
ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक दौड़ने वाली मोनो रेल सामान्य ट्रैक पर नहीं दौड़ेगी, बल्कि इसे बीम के सहारे चलाया जाएगा। इस रेलवे रूट में एलीवेटेड लगा होगा, जिसमें दुर्घटना होने की संभावना बहुत ही कम हो जाएगी। वहीं ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को बाहरी शोर महसूस नहीं होगा और यह ट्रेन खुद भी नॉइस पॉलीयूशन फ्री होगी।
हालांकि इस मोनो ट्रेन परियोजना को कब शुरू किया जाएगा और इसमें कितने स्टेशन शामिल होंगे, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ मेरठ से दिल्ली तक रेपिड ट्रेन चलाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर होगी और इस रेल रूट का कुछ हिस्सा पहले ही शुरू हो चुका है।