Homeटेक & ऑटोजश्न मना रहा एमजी मोटर! Hector, Gloster और Comet EV की कीमतों...

जश्न मना रहा एमजी मोटर! Hector, Gloster और Comet EV की कीमतों में बड़ी कटौती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमजी मोटर अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस खुशी में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Hector और Gloster के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार Comet EV की कीमतों में भारी कटौती की है। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी ZS EV का नया बेस वेरिएंट Executive भी लॉन्च किया है, जिससे इसे पहले से ज्यादा किफायती बना दिया गया है।

Hector और Gloster अब और भी ज्यादा किफायती

पेट्रोल Hector की कीमत अब ₹14.94 लाख से शुरू होती है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत ₹17.50 लाख है। इसका मतलब है कि Hector के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमतों में क्रमशः ₹6,000 और ₹79,000 की कटौती की गई है। बता दें कि Hector के प्रतिद्वंदी Tata Harrier और Mahindra XUV700 की कीमतें क्रमशः ₹15.49 लाख और ₹14.03 लाख से शुरू होती हैं।

Gloster और Comet EV की कीमतों में तो और भी ज्यादा कटौती की गई है। Gloster की कीमत अब ₹37.49 लाख से शुरू होती है, जो पहले से ₹1.31 लाख कम है। वहीं, Comet EV को अब ₹6.99 लाख में खरीदा जा सकता है, जो कि इसकी पहले की कीमत से ₹99,000 कम है। गौरतलब है कि Gloster का सीधा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन इस रेंज में टोयोटा Fortuner के डीजल वेरिएंट की कीमत ₹35.93 लाख से शुरू होती है।

ZS EV हुआ और भी सस्ता, आया नया Executive ट्रिम

एमजी ने ZS EV का नया बेस वेरिएंट Executive भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹18.98 लाख है। इस नए ट्रिम के आने से ZS EV की शुरुआती कीमत में ₹3.9 लाख की बड़ी कटौती हुई है। पहले इसके Excite ट्रिम की कीमत ₹22.88 लाख थी। नया ट्रिम तकनीकी रूप से तो पहले जैसा ही है, लेकिन इसकी कीमत कम करने के लिए कुछ फीचर्स हटाए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ZS EV Executive वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की पूरी जानकारी नहीं दी है।

Read Also: मारुती सुजुकी ने पेश की बिल्कुल नई Brezza-CBG एसयूवी, पेट्रोल-डीजल और CNG के झंझट से मिलेगी मुक्ति

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular