Homeटेक & ऑटोमारुती सुजुकी ने पेश की बिल्कुल नई Brezza-CBG एसयूवी, पेट्रोल-डीजल और CNG...

मारुती सुजुकी ने पेश की बिल्कुल नई Brezza-CBG एसयूवी, पेट्रोल-डीजल और CNG के झंझट से मिलेगी मुक्ति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Brezza CBG: सुजुकी ने 2024 इंडिया मोबिलिटी एक्सपो (2024 Bharat Mobility Expo) में धूम मचा दी है! कंपनी ने न सिर्फ फ्लेक्स-फ्यूल वाली नई वैगनआर पेश की, बल्कि अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX से भी पर्दा उठाया। लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज था Brezza-CBG! जी हाँ, कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सब-4-मीटर एसयूवी Brezza का नया CBG (Compressed Biomethane Gas) अवतार पेश किया है, जो बायोगैस से चलता है। आइए जानें इसकी खासियतें:

बायोगैस से चलने वाली पावरफुल गाड़ी!

Brezza-CBG में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर वाला K15C पेट्रोल इंजन है, जो कंप्रेस्ड बायोगैस (Compressed Biomethane Gas) से चलता है। यह इंजन 102 PS की पावर और 137Nm का टॉर्क देता है। CBG मोड में पावर थोड़ी कम होकर 87 PS हो जाती है और टॉर्क 121Nm रहता है। गाड़ी में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह तीन वेरिएंट्स – LXi, VXi और ZXi में उपलब्ध होगी।

डिजाइन में क्या बदलाव?

नई Brezza के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं हैं। सिर्फ गाड़ी पर CBG स्टीकर लगे हैं। बाकी सभी फीचर्स और लुक स्टैंडर्ड Brezza जैसा ही है। यह 16-इंच अलॉय व्हील पर दौड़ती है। इसकी पेट्रोल टंकी की क्षमता 48 लीटर है, जबकि CBG टंकी 55 लीटर गैस (पानी के बराबर) स्टोर कर सकती है।

कब लॉन्च होगी?

सुजुकी ने अभी Brezza-CBG की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह कुछ ही महीनों में बाजार में आ जाएगी। यह न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि पेट्रोल के बढ़ते दामों में भी राहत देगी।

Read Also: मारुति स्विफ्ट का धांसू मेकओवर! लॉन्च से पहले लीक हुई फोटो, जानें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular