Homeटेक & ऑटोये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 50 रुपए में चलती...

ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 50 रुपए में चलती है 100 KM, लुक्स के मामले में TATA Nano भी फेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Comet EV : हमारे देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे पूरा करने के लिए विभिन्न मोटर निर्माता कंपनियाँ ईवी कार बना रही हैं। ऐसे में देश में ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने कॉमेट ईवी (MG Comet EV) नामक इलेक्ट्रिक कार को बीते 26 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से 9.08 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

ऐसे में एमजी कॉमेट ईवी कार (MG Comet EV) बिक्री के लिए बाज़ार में उपलब्ध है, जिसके पेस, प्ले और प्लस तीन अलग-अलग वेरिएंट्स मौजूद हैं जबकि यह कार व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर तीन कलर ऑप्शन में मिलती है। इस इलेक्ट्रिक कार का साइज बहुत ही छोटा और कॉम्पेक्ट है, जिसमें एलईडी लाइट्स, डुअल पॉड एलईडी प्रोजेक्ट हेडलैंप और 12 इंच के स्टील व्हील्स मिलते हैं।

MG Comet EV के शानदार फीचर्स

वहीं MG Comet EV में टर्न इंडिकेटर और फीचर एमजी लोगों भी देखने को मिलता है, जबकि एमजी कॉमेट के अंदर 10.25 इंच की स्क्रीन, डुअल एयरबैग, ईबीडी एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जबकि इसमें पावर विंडो और माउंट स्टीयरिंग कंट्रोलिंग सिस्टम भी मौजूद है।

Read Also: Tata Motors पेश करने जा रही है Harrier का नया इलेक्ट्रिक अवतार! फुल चार्ज में देगी 500 KM की रेंज

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 किलोवॉट की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 41 BHP की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ऐसे में कंपनी का दावा है कि MG Comet EV को 1,000 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 500 रुपए आता है, यानी इस कार को 50 रुपए में 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हालांकि कार की रनिंग कॉस्ट सड़कों की स्थिति और इलेक्ट्रिसिटी रेट पर भी निर्भर करती है, जबकि कार को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 7 घंटे का वक्त लगता है।

Read Also: अब Maruti Swift कोई क्यों खरीदे जब उसी प्राइस में मिल रही 4 स्टार सेफ्टी वाली ये दमदार कार, माइलेज भी है तगड़ी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular