Homeबिज़नेसUnmarried Pension Scheme : अब ये सरकार अविवाहित लोगों को देगी पेंशन,...

Unmarried Pension Scheme : अब ये सरकार अविवाहित लोगों को देगी पेंशन, जाने डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unmarried Pension Scheme : आप सभी ने सरकार की अलग–अलग योजनाओं के बारे में सुना होगा और बहुत-सी योजनाओं का लाभ भी उठाया होगा। अब हरियाणा सरकार राज्य के लोगों के लिए एक अनोखी योजना लेकर आई है। जिसका फायदा अविवाहित लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि अब हरियाणा सरकार राज्य में रहने वाले 45 से 60 वर्ष के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए एक खास पेंशन स्कीम शुरू करने जा रही है।

जनसंवाद कार्यक्रम में दी योजना की जानकारी

हरियाणा में करनाल के कलाम्पुरा गाँव में हुए एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने 60 साल के एक अविवाहित व्यक्ति की पेंशन से जुड़ी शिकायत का उत्तर देते हुए यह स्कीम शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए अंतिम फैसला 1 महीने के अंदर ले लिया जाएगा। इसका लाभ केवल वही हरियाणा के निवासी ले पाएंगे जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक ना हो।

Read Also: बैंक में जल्द आएगी PM Kisan Yojana की 14वीं किश्त, इन क‍िसानों को मिलेगा 4 हजार रुपए का फायदा

कितने लोगों को मिलेगा स्कीम का लाभ?

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा राज्य में करीब 1.25 लाख ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष है। अतः वे सभी पेंशन का लाभ ले पाएंगे। हरियाणा सरकार द्वारा राजा के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन इत्यादि दी जाती है। इसके अलावा सरकार विधुर पेंशन स्कीम शुरू करने पर भी विचार कर रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा अन्य कई योजनाओं का ऐलान किया गया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सामुदायिक केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया। उन्होंने गाँव में संस्कृति मॉडल स्कूल के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा सरकारी स्कूल में वॉलीबॉल मैदान का निर्माण, तालाब का जीर्णोद्धार, बीएसएनएल इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा खुद का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों की सहायता के लिए ‘आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना’ भी शुरू की गई थी।

Read Also: अब कार-बाइक से भी जा सकते है बैंकॉक, भारत-म्यांमार-थाईलैंड सुपर हाईवे का 70% काम हुआ पूरा

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular