MDH New Advertisement: असली मसाले सच-सच MDH MDH, ये जुमला तो आपने कभी न कभी टीवी पर जरूर सुना होगा। एमडीएच भारत का सबसे पुराना और मशहूर मसाला ब्रांड है, जिसका विज्ञापन में कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी नजर आते थे। एमडीएच की शुरुआत साल 1919 में चुन्नी लाल गुलाटी द्वारा की गई थी, जो धर्मपाल गुलाटी के पिता थे।
देश की आजादी और बंटवारे के बाद गुलाटी परिवार भारत आ गया था, जिसके बाद धर्मपाल गुलाटी ने महज 1 हजार रुपए से करोड़ों की मसाला कंपनी की नींव रख दी। उस दौर में किसी भी ब्रांड को मशहूर बनाने के लिए आकर्षक विज्ञापन की जरूरत पड़ती थी, ऐसे में धर्मपाल गुलाटी खुद एमडीएच के विज्ञापनों का चेहरा बन गए थे। हालांकि साल 2020 में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद एमडीएच मसाले को एक नए विज्ञापन चेहरे की तलाश है।
एमडीएच के विज्ञापन का नया चेहरा
एमडीएच कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी ने अपने ब्रांड को मशहूर बनाने के लिए खुद विज्ञापन किए थे, जिसकी वजह से उन्हें मसाला किंग के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में न सिर्फ एमडीएम मसालों की लोकप्रियता बढ़ी थी, बल्कि लोगों को इस ब्रांड पर काफी ज्यादा विश्वास भी हो गया था। इसे भी पढ़ें – जसवंत सिंह गिल ने बचाई थी खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान, अब उनकी बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार
हालांकि दिसम्बर 2020 में धर्मपाल गुलाटी की मृत्यु के बाद एमडीएच को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई गई थी, जिसमें कंपनी के बिक जाने की बात भी शामिल थी। हालांकि धर्मपाल गुलाटी के परिवार ने अफवाहों से इंकार करते हुए बताया कि एमडीएच उनके परिवार की विरासत है और इसे वह आगे लेकर जाएंगे।
फिलहाल एमडीएच कंपनी के चेयरमैन धर्मपाल गुलाटी के बेटे राजीव गुलाटी हैं, जिन्होंने हाल ही में ट्वीट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने साफ किया है कि धर्मपाल गुलाटी की जगह अब राजीव गुलाटी एमडीएच मसालों के विज्ञापन में नजर आएगा।
राजीव गुलाटी का मानना है कि एमडीएच सिर्फ एक कंपनी नहीं बल्कि उनके परिवार की सदियों पुरानी विरासत है, जिसे उन्हें आगे लेकर जाना है। ऐसे में राजीव गुलाटी न सिर्फ कंपनी की जिम्मेदारी संभालेंगे, बल्कि टीवी में एमडीएच मसालों का विज्ञापन करते हुए दिखाई देंगे। इसे भी पढ़ें – मिलिए नागपुर की लेडी कारपेंटर से, पिता से सीखा था लकड़ी का काम अब खुद संभालती हैं दुकान और परिवार