Homeटेक & ऑटोमारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और डिजाइन...

मारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और डिजाइन देखकर झूम उठे फैंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने इस सेगमेंट में Maruti eVX लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसे साल 2024 तक मार्केट में उतारा जाएगा। मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार में LFP ब्लेड सेल और 60 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलेगा।

Maruti eVX सिंगर चार्ज पर 550 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है, जो ईवी सेक्टर में एक नई क्रांति लाने का काम करेगी। यह एक बॉर्न बेस्ट ईवी होगी, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में होगी। इस ईवी कार की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,600mm हो सकती है, जिसमें अच्छा खासा स्पेस मिल जाता है।

Read Also: Tata Nexon EV का अपग्रेड वेरिएंट लॉन्च, इतनी होगी कीमत और माइलेज

Maruti eVX का डिजाइन काफी आकर्षक है, जिसमें ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, वी-शेप्ड हेडलैंप्स, लंबा बोनट और फ्रंट में फ्लैट नोज जैसी चीजें देखने को मिलती हैं। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक कार में डिजाइनर हैडलाइट्स, स्लोपिंग रूफलाइन, व्हील आर्च, साइड क्लैडिंग और रेक्ड रियर विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

हालांकि मारुति सुजुकी की तरफ से अभी तक इस इलेक्ट्रिक कार के प्राइज का खुलासा नहीं किया है, वहीं अभी तक EVX की टेस्टिंग को लेकर भी कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगी कि मारुति की इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में कई अन्य ईवी कार्स को कड़ी टक्कर देगी, जिसकी लॉन्चिंग का कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular