Homeटेक & ऑटोइस तरीके से आप भी ले सकते हैं गाड़ी का वीआईपी...

इस तरीके से आप भी ले सकते हैं गाड़ी का वीआईपी नंबर, तरीका है बहुत आसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली: अगर आप नया वाहन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन नंबर देखा जाता है क्योंकि हर एक वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर मुख्य भूमिका में काम करता है। अक्सर आप देखते होंगे कुछ लोगों के पास वीआईपी नंबर (VIP Number) होते हैं। ऐसे में आपके जेहन में भी सवाल आता होगा कि आखिर वीआईपी नंबर लेने की प्रक्रिया क्या होती है तो आज के इस लेख में हम आपको इसी प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

क्या होते हैं वीआईपी नंबर

दरअसल, वीआईपी नंबर (VIP Number) की कैटेगरी में उन नंबर को शामिल किया जाता है जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। उदाहरण के तौर पर 0001 एक वीआईपी नंबर हो सकता है। इसके लिए अक्सर लोग लाखों रुपए देकर इस नंबर को खरीदते हैं। कई बार तो एक ही नंबर के लिए आरटीओ के द्वारा बोली भी लगा दी जाती है। जो भी नंबर के लिए ज्यादा रकम अदा करता है उसको वीआईपी नंबर (VIP Number) दे दिया जाता है।

Read Also: Hyundai Exter SUV के धांसू लुक ने सबको किया घायल, फीचर्स ने Tata Punch की बढ़ाई मुसीबत

गाड़ी के लिए VIP Number लेने का तरीका | How to get VIP No

कुछ लोगों की चाहत होती है कि उनकी गाड़ी पर भी वीआईपी नंबर (VIP Number) लगा हो। वह वीआईपी नंबर लेने के लिए लाखों रुपए देने को भी तैयार हो जाते हैं हालांकि, उन्हें सही तरीका नहीं पता होता है। जिसकी वजह से उनकी यह दिली ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती लेकिन नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। जिनके जरिए आप वीआईपी नंबर हासिल कर सकते हैं।

  • MoRTH यानी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://morth.nic.in/) पर एक सार्वजनिक उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • इस स्टेप में जिस भी नंबर प्लेट को चाहते हैं उसका चुनाव कर लेना है।
  • पंजीकरण के लिए फीस जमा करने का विकल्प आएगा और वीआईपी नंबर बुक करने के लिए आपको पसंदीदा नंबर डालना होगा।
  • जब फीस जमा हो जाती है उसके बाद नंबर के लिए बोली लगाएँ जिसे आप लेने की चाहत रखते हैं।
  • परिणामों के आधार पर आपको वह नंबर मिल सकता है लेकिन शर्त है कि आपको नीलामी जीतने पर शेष राशि तुरंत जमा करनी होती है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये नंबर किसी और को मिल सकता है।
  • बोली जीतने पर आपको सभी भुगतान करने के बाद आवंटन पत्र प्रिंट मिलता है। जिसे प्रिंट करना होता है।
  • मान लीजिए आपको अपनी पसंद का नंबर नहीं मिला है तो आप फीस की वापस लेने ले लिए भी दावा कर सकते हैं।
  • स्थानीय आरटीओ में VIP Number की उपलब्धता की जांच करने के लिए आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर (https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/) पर जा सकते हैं और फिर उसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular