Homeटेक & ऑटोइलेक्ट्रिक गाड़ियों की बाजार में मारुति की धमाकेदार एंट्री! 3 नए मॉडल...

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बाजार में मारुति की धमाकेदार एंट्री! 3 नए मॉडल से टाटा को देगी कड़ी टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Upcoming Electric Cars: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में भी धमाका करने जा रही है। जहां अभी तक हैचबैक, एसयूवी और सेडान सेगमेंट में मारुति का राज चलता है, वहीं इलेक्ट्रिक कारों में टाटा मोटर्स का दबदबा है। करीब 75% बाजार हिस्सेदारी के साथ टाटा इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एकछत्र राज करता है। लेकिन अब इस मैदान में मारुति भी उतर रही है, और वो भी किसी एक के साथ नहीं बल्कि तीन धमाकेदार इलेक्ट्रिक कारों के साथ! आइए जानते हैं कैसी होंगी ये आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां:

1. Maruti eVX SUV: मारुति की इलेक्ट्रिक पारी की शुरुआत होगी मिड-साइज़ एसयूवी ईवीएक्स से। पांच सीटर वाली ये कार बाजार में हुंडई क्रेटा और हारियर ईवी को टक्कर देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईवीएक्स एक बार चार्ज करने पर करीब 550 किलोमीटर तक दौड़ सकेगी।

2. Maruti’s electric MPV (YMC): बड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एमपीवी लाने वाली है। ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी होगी और 2026 के सितंबर में लॉन्च हो सकती है। अनुमान है कि ये तीन-लाइन वाली कार हो सकती है।

3. Suzuki small electric hatch (K-EV): मारुति एक किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक पर भी काम कर रही है, जिसे के-ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसका पहला मॉडल जापान मोबिलिटी शो में दिखाए गए ईडब्ल्यूएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है। ये कार 2026-27 में भारत में लॉन्च हो सकती है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत बाकी इलेक्ट्रिक कारों से कम हो सकती है।

Read Also: मारुती सुजुकी ने पेश की बिल्कुल नई Brezza-CBG एसयूवी, पेट्रोल-डीजल और CNG के झंझट से मिलेगी मुक्ति

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular