Homeटेक & ऑटोअब पेट्रोल की जगह इस तेल से चलेगी Bajaj Pulsar, कंपनी ने...

अब पेट्रोल की जगह इस तेल से चलेगी Bajaj Pulsar, कंपनी ने दिखाया नया अवतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबिलिटी एक्सपो 2024 (2024 Bharat Mobility Expo) में बजाज ऑटो ने धूम मचा दी है। कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल पेश किया है, जो पेट्रोल की जगह इथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलती है। यह मॉडल पॉपुलर बाइक Pulsar NS160 पर आधारित है। इसके अलावा कंपनी ने Dominar 400 का भी फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल दिखाया है। आइए इन अपकमिंग बाइक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बदलाव सिर्फ इंजन में, डिजाइन वैसा ही

हालांकि बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इंजन को फ्लेक्स-फ्यूल के अनुकूल बनाया गया है। पल्सर NS160 फ्लेक्स कितने प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलेगी, इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Dominar 400 अब 27.5% इथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलेगी। गौरतलब है कि डोमिनर का E27.5 मॉडल ब्राजील समेत 35 से अधिक देशों में पहले से ही चल रहा है।

कीमतों में भी हो सकता है बदलाव

फिलहाल भारत में Pulsar NS160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये और डोमिनर 400 की कीमत 2.30 लाख रुपये है। फ्लेक्स-फ्यूल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इनकी कीमतों में थोड़ा इजाफा हो सकता है। मगर यह बात पक्की है कि लॉन्च होते ही ये मॉडल ग्राहकों को खूब लुभाएंगे।

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हुआ प्रदर्शित

इसी प्रदर्शनी में बजाज ऑटो ने अपना चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी प्रदर्शित किया। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि “हमें अपने ग्राहकों के लिए लगातार नवाचार करना है। हम न सिर्फ पारंपरिक ईंधन विकल्पों पर, बल्कि उनके विकल्पों पर भी ध्यान देते हैं।” उन्होंने बताया कि बढ़ती टेक्नोलॉजी और विनिर्माण क्षमता के साथ आज बजाज ऑटो 90 से अधिक देशों में काम कर रही है।

Read Also: जश्न मना रहा एमजी मोटर! Hector, Gloster और Comet EV की कीमतों में बड़ी कटौती

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular