Homeटेक & ऑटोमारुति स्विफ्ट का धांसू मेकओवर! लॉन्च से पहले लीक हुई फोटो, जानें...

मारुति स्विफ्ट का धांसू मेकओवर! लॉन्च से पहले लीक हुई फोटो, जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Maruti Swift: क्या आप कम बजट वाली हैचबैक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! देश में सबसे अधिक कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki अपनी सबसे लोकप्रिय कार Swift का अपडेटेड वर्जन लाने वाली है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में आपको बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

नई स्विफ्ट हो सकती है ज़्यादा सुरक्षित

न्यूज़ पोर्टल Rushlane के अनुसार, आने वाली नई Maruti Swift का वजन पुराने मॉडल से 90 किलो ज़्यादा होगा। इससे ग्राहकों की सुरक्षा भी बढ़ने की संभावना है। मौजूदा स्विफ्ट की कीमत (एक्स-शोरूम) 5.99 लाख रुपये है। आइए जानते हैं अपकमिंग नई जनरेशन Maruti Swift में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ज़्यादा माइलेज दे सकती है नई स्विफ्ट

MRD Blogs द्वारा ली गई ताज़ा स्पाई तस्वीरों के अनुसार, नई Swift खरीदने वाले ग्राहकों को पहले से बेहतर माइलेज मिल सकता है। नई Swift में नया Z सीरीज़ 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो ज़्यादा ईंधन क्षमता वाला होगा। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगा, जो अधिकतम 83bhp पावर और 108Nm पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। जबकि मौजूदा K सीरीज़, डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन 89.73bhp पावर और 113Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

पूरी तरह बदलेगा एक्सटीरियर

टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीरों के मुताबिक, आने वाली नई Swift में नया ग्रिल, रिडिजाइन्ड हेडलैम्प्स और DRL के साथ फ्रेश फ्रंट फेसिया, सिल्क बंपर और पॉलीगोनल फॉग लैंप्स मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki का लोगो बोनट पर शिफ्ट हो सकता है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान आने वाली Swift को पूरी तरह से कवर किया गया था, इसलिए इसके फीचर्स को पूरी तरह से निश्चित नहीं कहा जा सकता है।

केबिन भी होगा पूरी तरह से अलग

पीछे की तरफ नई Swift में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ टेल लैंप्स मिल सकते हैं। वहीं, कार के केबिन में डैशबोर्ड, AC वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल और सेंटर कंसोल में बदलाव किए गए हैं। साथ ही, आने वाली कार में ग्राहकों को बड़ा 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। आपको बता दें कि आने वाली Maruti Swift का निर्माण गुजरात के हंसलपुर प्लांट में किया जाएगा। मांग के अनुसार, Maruti ने 20000 यूनिट प्रति माह का लक्ष्य रखा है। कंपनी की मौजूदा Swift का निर्माण इसी प्लांट में होता है।

Read Also: देसी कंपनी ने मारी बाजी! सिर्फ एक महीने में बेच दी 54,000 से ज्यादा कारें, विदेशी भी हुए दीवाने

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular