HomeIndiaसाइकिल के पुर्जों से किया अनोखा जुगाड़, हैंडपंप को बिना हाथ लगाए...

साइकिल के पुर्जों से किया अनोखा जुगाड़, हैंडपंप को बिना हाथ लगाए ऑटोमेटिक निकलता है पानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desi Jugaad Video: इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि जब भी इंसान को किसी चीज की जरूरत महसूस होती है, तो वह आविष्कार करता है। यही वजह है कि दुनिया भर में अलग-अलग समय पर विभिन्न चीजों का आविष्कार किया गया है, जिसकी वजह से आम इंसान की जिंदगी बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो जाती है।

ऐसे में भारतीय नागरिक आविष्कार करने के साथ-साथ जुगाड़ करने में भी माहिर होते हैं, जिसकी वजह से यहाँ एक से बढ़कर एक अतरंगी लेकिन कमाल की चीजें देखने को मिलती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक कमाल के हैंडपंप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे चलाने के लिए हाथ लगाने की जरूरत नहीं होती है और पानी जादुई ढंग से बाहर आता है।

देसी जुगाड़ से बनाया ऑटोमेटिक हैंडपंप

इस हैंडपंप को एक भारतीय शख्स ने देसी जुगाड़ करके तैयार किया है, जिसके लिए उसने साइकिल की चैन, पैडल और इलेक्ट्रिक सॉकेट का इस्तेमाल किया है। इस शख्स ने साइकिल की चैन, पैडल और सॉकेट को इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ दिया और फिर हैंडपंप के हैंडल को एक डंडे से बाँध दिया, ताकि उसे ऊपर नीचे करने के लिए ऊर्जा खर्च करने की जरूरत न पड़े।

Read Also: इस शख्स ने कार में लगाया ऐसा जुगाड़, 30 रुपए के खर्च में तय करती है 100 किलोमीटर की दूरी

ऐसे में जब स्विच को इलेक्ट्रिक सिटी से कनेक्ट करके ऑन लिया जाता है, तो मोटर ऑन हो जाती है और उसकी मदद से साइकिल की चैन और पैडल घूमने लगते हैं। इससे हैंडपंप का हैंडल चलने लगता है और जमीन से पानी आसानी से बाहर निकल आता है, जिसकी वजह से हैंडपंप को हाथ से चलाने की जरूरत नहीं होती है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 लाख ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने जुगाड़ से तैयार हुए ऑटोमेटिक हैंडपंप की जमकर तारीफ भी की है। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ऐसी तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए, जबकि एक अन्य यूजर ने भारत को जुगाड़ू देश बताया है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular