Mahindra XUV700 get new variant: महिंद्रा के लोकप्रिय एसयूवी XUV700 में जल्द ही एक नया ऑटोमैटिक वैरिएंट शामिल होने वाला है। इसकी जानकारी ARAI द्वारा जारी एक टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट से मिली है। अभी तक बेस वेरिएंट MX केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध था, लेकिन अब इसमें भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला है। ये बदलाव पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट के लिए होंगे।
नई XUV700 MX पेट्रोल ऑटोमैटिक को ज्यादा किफायती बनाया जाएगा, ताकि बाजार में इसकी पहुंच बढ़ाई जा सके। इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है। बता दें कि अभी इसका मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलता है। वहीं, मौजूदा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला सबसे सस्ता AX3 वैरिएंट 18.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होता है।
खास बात ये है कि बेस वेरिएंट होने के बावजूद XUV700 MX में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), फोर-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स और बच्चों की सीट के लिए ISOFIX एंकर माउंट्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें ऊपर के वेरिएंट्स की तरह अलॉय व्हील्स की जगह 17-इंच स्टील व्हील्स मिलते हैं।
नई XUV700 MX पेट्रोल ऑटोमैटिक उन ग्राहकों के लिए खास होगी, जो ज्यादा बजट खर्च नहीं करना चाहते लेकिन बड़ी और आरामदायक एसयूवी का अनुभव लेना चाहते हैं। इसके लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Maruti Suzuki Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और Honda Elevate जैसी गाड़ियों से होगा।
Read Also: भारत में आ रही दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार BYD Dolphin, सिर्फ 29 मिनट में हो जाती है चार्ज